डेंगू के डंक से बचना सकी महिला कांस्टेबल !

डेंगू के डंक से बचना सकी महिला कांस्टेबल !
कानपुर -उत्तर प्रदेश के कानपुर में डेंगू के जानलेवा वायरस से ग्रसित झांसी में तैनात महिला कांस्टेबल की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने मामले की जानकारी विभागीय अफसरों को दी।कल्याणपुर के दयानंद विहार में रहने वाले राकेश गुप्ता टेम्पो चालक है।इनकी होनहार बेटी श्रेया गुप्ता (22) पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर कार्यरत थी। इन दिनों वह झांसी के बुरआ सागर थाना में तैनात थी।बीती 14 सितम्बर को कांस्टेबल को बुखार आ गया।जिसके बाद वह छुट्टी पर घर आ गई और इलाज करा रहीं थी।परिजनों के मुताबिक डाक्टर द्वारा कराई गई जांच में बेटी को डेंगू पाजीटिव होने की रिपोर्ट आईं थी।जिसका लगातार इलाज चल रहा था।शनिवार को बेटी की ज्यादा तबीयत बिगड़ गई।परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामले की जानकारी गमगीन परिजनों ने अफसरों को जानकारी दी।

Share this story