मोदी सरकार ने रच दिया इतिहास ,अब रेलबजट के साथ ही आएगा आमबजट

मोदी सरकार ने रच दिया इतिहास ,अब रेलबजट के साथ ही आएगा आमबजट
नई दिल्ली -अब लोगों को यह कयास लगाने का दौर बीतने को है जब यह कहा जाता था की रेलवे में किराये का असर अब आम आदमी के बजट पर क्या पड़ने जा रहा है | क्योंकि अब मोदी सरकार रेल बजट के साथ ही आम बजट लाने जा रही है बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने एक एतिहासिक फैसला लेते हुए रेल बजट को आम बजट में शामिल करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पिछले 92 साल से संसद में पेश होता आ रहा रेल बजट भाषण अब पेश नहीं होगा।इसके अलावा केंद्र सरकार परंपरा से हटते हुए आम बजट को भी 1 फरवरी को पेश करने पर विचार कर रही है। फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। रेल और आम बजट एक ही साथ पेश होगा ताकि बजट में लिए जाने वाले फैसलों का एक अप्रैल यानी कि वित्तवर्ष की शुरुआत से ही लागू किया जा सके।अब से कुछ ही देर पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्‍म हुई है जिसमें इसके अलावा और भी कई महत्‍वपूर्ण फैसले किए गए हैं। केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और रेल मंत्री सुरेश प्रभु इसके बारे में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से जानकारी देंगे।

Share this story