जिसे विदेशी महिला समझ कर चैट किया उसी ने लगा दिया पचास हजार का चूना

जिसे विदेशी महिला समझ कर चैट किया उसी ने लगा दिया पचास हजार का चूना
लखनऊ -आज आईजी रूल्स एवं मैन्युअल अमिताभ ठाकुर के पास सुरेश गुप्ता निवासी 3/332, विशाल खंड, गोमतीनगर, लखनऊ # 78600-66888 ने आ कर प्रार्थनापत्र दिया कि उनकी लेंडर जेरी नामक ब्रिटिश महिला से पिछले 18 दिनों से चैट हो रही थी जिसके माध्यम से वे दोनों एक-दूसरे के परिचित हुए और उस दौरान उक्त कथित महिला ने 17 सितम्बर 2016 को भारत आने की बात बताई और टिकट की प्रति भेजी. श्री गुप्ता के अनुसार उन्हें दिनांक 19 सितम्बर 2016 को 09.30 बजे उनके फोन नंबर पर फोन नंबर 085889-57345 से किसी पूजा शर्मा का फोन आया जिन्होंने लेंडर जेरी के कस्टम क्लीयरेंस के नाम पर अतिरिक्त धन की जरुरत होने की बात बताई जिसपर विश्वास कर उन्होंने लेंडर जेरी के व्हाट्सएप नंबर +447593761514 के माध्यम से बताये गए आईसीआईसीआई बैंक खाता संख्या 104705001907, आईएफएससी कोड ICIC001047 पैन नंबर BVFPG2602H पर अपने खाता नंबर 21401002641 से रु० 50,000 ट्रान्सफर कर दिए. श्री गुप्ता के अनुसार उसके करीब एक घंटे बाद पूजा शर्मा का पुनः फोन उन्हें आया जिसपर उन्होंने रु० 15,000 अपने अकाउंट से आईसीआईसीआई बैंक खाता संख्या 104701509487 आईएफएससी कोड ICIC001047 पैन नंबर BVFPG2602H पर और ट्रान्सफर कर दिए. श्री गुप्ता के अनुसार जब उन्होंने भेजे गए पैसे की रिसीविंग देखी तो पाया कि उसमे एक खाता लखनऊ का है जो किसी विवेक गुप्ता का है. इसके बाद उन्होंने कथित लेंडर जेरी का टिकेट पता कराया तो वह भी गलत निकला. आईजी अमिताभ ठाकुर ने श्री गुप्ता का प्रार्थनापत्र एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी को भेजते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज कर गैंग बना कर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है.

Share this story