सुरक्षित नहीं है आपकी दीवार अब कोई भी देख सकता है आरपार

सुरक्षित नहीं है आपकी दीवार अब कोई भी देख सकता है आरपार
नई दिल्ली- दीवार इसलिए बनाये जाते हैं कि उससे थोड़ी प्राइवेसी रहे और कोई बाहरी देख न सके लेकिन अब ऐसा सभव है कि देववर के भी आरपार देखा जा सकता है और ऐसा संभव हुआ है इजराइल में जो पहले से भी सुरक्षा को लेकर काफी हाईटेक व्यवस्था करता रहा है अब ऐसी टेक्निक से सुरक्षा एजेंसियों को और भी मदद मिलेगी | इजरायल की एक मशहूर थ्री-डी सेंसर इमेजिंग कंपनी ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो दीवारों के अंदर छुपी चीजों को देख सकती है और आपको उसकी जानकारी भी दे सकती है।
आपने कई ऐसी डिवाइस देखी होंगी जो बेहतर से बेहतर तकनीक से लैस है। समय बदलने के साथ इन डिवाइस में भी बदलाव आए हैं। अगर हम उदाहरण के तौर पर स्मार्टफोन की बात करें तो पहले फोन में स्टार(*) दबाने से ही लॉक और अनलॉक किया जाता था जिसके बाद पैटर्न लॉक आया। फिर उसके बाद फिंगरप्रिंट सेंसर आया और अब आइरिस सेंसर भी आ गया है। इसी तरह कई एप्स है जो आपके लगभग हर काम को आसान बना देती हैं। कई डिवाइस ऐसे आते हैं जो आपके रोजमर्रा के काम में आपकी मदद करते हैं।
नेत्रहीनों को भी मिलेगी मदद
वैज्ञानिकों ने अब एक ऎसी तकनीक खोज ली है जिससे दीवार के आर पार देखा जा सकता हैं। कंपनी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक राविव मेलामेड ने कहा कि इस डिवाइस की मदद से नेत्रहीनों को सामने पड़ने वाली चीजों को नजरअंदाज करने में भी मदद मिल सकती है। इसके साथ ही अगर आपके माता-पिता शॉवर में गिर गए हैं, तो यह उस बारे में भी आपको सचेत कर देगा। मान लीजिए कि किसी प्राकृतिक आपदा या किसी अप्रिय घटनावश कोई मकान गिर रहा है और हमारे लिए यह जानना जरूरी है की कितने आदमी अंदर दबे हुए है, तो इस डिवाइस से उस बारे में भी आपको जानकारी मिलने में मदद मिल सकती है। इस डिवाइस की कीमत 200 डॉलर है और यह केवल एंड्रायड फोन पर काम करता है।
सोर्स वेब


Share this story