फिर नहीं चला विराट का बल्ला 9 रन बना कर हुए कैच आउट

फिर नहीं चला विराट का बल्ला 9 रन बना कर हुए कैच आउट
कानपुर-लंच के बाद जिस प्रकार इण्डिया बैटिंग कर रही थी ऐसा लग रहा था कि इस बार सामने वाली टीम को बड़ा स्कोर देगी। लेकिन कीवी टीम के बॉलरों ने एक बार फिर वापसी करते हुए तीन विकेट लेकर भारतीय खेमें में हलचल मचा दी।ग्रीनपार्क में हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच भारतीय टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।बल्लेबाजी करने के लिए के मैदान में उतरे लोकेश राहुल मुरली विजय ने धीमीगति से शुरुआत की। लेकिन जैसे ही पिच को टर्न मिली तो मेहमान न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ने स्पिनर बॉलर को लगाया। मैच के शुरुआती दौरान 32 रन देकर कीवी टीम ने लोकेश राहुल का विकेट ले लिया। लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा 109 गेंद खेल कर टीम के लिए अहम 62 रन जुटाये। जिस प्रकार की बल्लेबाजी पुजारा और मुरली कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम अच्छा स्कोर खड़ा करेगी। लेकिन लंच के बाद ही पुजारा स्टैनर की बॉल पर कॉट एडं बोल्ड हो गये। इसके बाद पारी को संभालने आये टीम के कप्तान विराट कोहली का आज भी बल्ला नहीं चला और वह दस गेंद पर 9 रन बनाकर विकेट के पीछे लगे प्लेयर को कैच दे बैठे। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के तीन विकेट खोकर अभी तक 184 रन बना लिया है और मुरली विजय का साथ टीम के अजिंक्य रहाणे दे रहे है। 

Share this story