भारतीय सैनिकों ने किये 200 आतंकियों पर pok में घुस कर हमला !

भारतीय सैनिकों ने किये 200 आतंकियों पर pok में घुस कर हमला !
नई दिल्ली - मोदी की सेना ने अब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों को उनके घर में घुस कर मारना शुरू कर दिया है ।अभी तक भारत की सेना ने pok में घुस कर 200 आतंकियों पर हमला किया जिसमे से 20 मारे जा चुके हैं। अंग्रेजी वेबसाइट THE QUINT में छपी इस खबर के अनुसार भारतीय सेना ने बदले की जबरदस्त करवाई शुरू करके 20 और 21 सितम्बर की रात कम से कम 20 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है। उड़ी सेक्टर से 18 से 20 कमांडो ने मिलिट्री हेलिकॉप्टरों से उड़ान भरी। वे एलओसी पार कर उड़ी सेक्टर से सटे पीओके वाले हिस्से में उतरे और ऑपरेशन को अंजाम दिया। भारतीय सेना के जांबाजों ने ये काम सीमा रेखा के पार जाकर किया है , निजी वेबसाइट के अनुसार सेना के सूत्रों ने उन्हें ये जानकारी दी। दरअसल 18 से 20 स्पेशल दस्ते के जवानों ने 2 टीम बनायीं और सीमा रेखा के पार जाने की प्लानिंग की और POK में जाकर कम से कम 20 आतंकियों को उड़ा दिया और 200 से ज्यादा घायल हुए । इस करवाई में 2 मिलट्री हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया बताया जा रहा है। दावा है कि 20 आतंकी इस ऑपरेशन में मारे गए। 3 कैम्प तबाह हो गए। 200 आतंकी घायल हैं। बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार को भी कड़ी करवाई करते हुए 10 के करीब आतंकियों को ठिकाने लगाया था। इस स्पेशल मिशन में 200 से ज्यादा आतंकियों को रगडा गया है घायलों और मरे हुए आतंकियों को मिलाकर 200 का आंकड़ा बताया जा रहा है। THE QUINT के अनुसार इस करवाई को 20 और 21 सितम्बर की रात अंजाम दिया गया था। ये संकेत भी मिले हैं कि अपने देश के जाबाज़ सैनिक पाकिस्तान के नो फ्लाई जोन में घुस गये और इस करवाई को अंजाम दिया। आपको ये भी खबर दी थी कि पाकिस्तान एयरलाइन्स ने उत्तरी जोन के शहरों की फ्लाइट्स को रद्द कर दिया था। पाकिस्तान के PM ने अपनी UN स्पीच से पहले पाकिस्तानी सेना पर्मुख रहिल शरीफ से बात की थी उसमे भी भारत के इस क्रॉस बोर्डर ऑपरेशन की बात की गयी थी ऐसी सम्भावना व्यक्त की जा रही है। जैसा कि आपको पता ही है मनोहर परिकर , अजित दोवल और मोदी जी की टीम पाकिस्तान को हर संभव तरीके से माकूल जवाब देने की तैयारी में जी जान से जुटी है , ये सीमा रेखा के पार जाकर की गयी करवाई उसकी एक झलक मात्र है आगे आपको और भी कड़े एक्शन देखने को मिलेंगे । सोर्स वेब

Share this story