स्वास्थ्य विभाग के आन्दोलनकारी कर्मचारियों से किया गया समझौता लागू किया जाय।

स्वास्थ्य विभाग के आन्दोलनकारी कर्मचारियों से किया गया समझौता लागू किया जाय।

उत्पीड़न को लेकर एस्मा की कार्यवाही की निन्दा की गयी।
लखनऊ- आज परिषद कार्यालय 32. बी0 दारूलशफा में हरि किशोर तिवारी जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के आन्दोलनकारियों से हुए समझौतो एवं उन पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत लगाये गये एस्मा की समीक्षा हेतु उच्चाधिकार की बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह तय किया गया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 से सम्बद्ध उ0प्र0 डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसो0 लैब टेक्नीशियन एवं आप्टोमेटिस्ट एसो0 उ0प्र0 द्वारा दि0- 20 व 21.09.2016 को की गयी हड़ताल के उपरान्त मा0 स्वास्थ्य राज्य मंत्री द्वारा किए गए समझौतो का अनुपालन किया जाये, ताकि भविष्य में पुनः आन्दोलन की स्थति उत्पन्न न हो सके। परिषद ने सरकार की एस्मा कार्यवाही पर भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहां कि संवैधानिक एवं लोक तात्रिक तरीके से शंातिपूर्ण हड़ताल को कुचलने के उद्देश्य से एस्मा की कार्यवाही निदंनीय है हम इसका विरोध करते है। परिषद ने यह भी निर्णय लिया है कि सम्बद्ध घटको के हितो की रक्षा हेतु परिषद पूर्ण रुप से समर्पित एवं सजगं है यदि सम्बद्ध घटको के विरुद्ध शासन द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जायगी तो परिषद मौन रहकर तमाशा नहीं देखगी बल्कि सीधी कार्यवाही करेगी।
आज की बैठक में का0 अध्यक्ष भूपेश अवस्थी, उपाध्यक्ष यदुवीर सिंह, चेयरमैन सघर्ष समिति, शिवबरन सिंह यादव, ए0के0 मिश्रा, संजीव गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र तिवारी, अमरजीत मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया।
सेवा में,

Share this story