बार्डर पर युद्ध की तैयारी शुरू

बार्डर पर युद्ध की तैयारी शुरू
नई दिल्ली - बदहाल और तंगहाल पाकिस्तान अपनी गलती सुधारने के बजाए अपनी अकाद को बनाए रखने के लिए पहले अंतररास्ट्रीय मंच से काश्मीर का मुद्दा उठाकर अपने देश के फाटे हुए तन को ढांपने की कोशिश की और वहासे कोई समर्थन न मिलने के बाद से अब भारतीय सेना को अर्दब में लेने का प्रयास किया है जिसके लिए उसके विमानों ने उड़ान भारी है | जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान में राजनीति भारत विरोध पर ही टिकी होती है और उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। अगर पकिस्तान के ही पत्रकार की मानें तो उन्होंने विमानों को उड़ते देखा है | पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने दावा किया है कि गुरुवार रात करीब 10.20 बजे उन्होंने इस्लामाबाद के ऊपर एफ़-16 विमान उड़ते देखे। ये विमान रोशनी के गोले फेंक रहे थे और इनसे तेज आवाजें आ रही थीं। हामिद मीर ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी।
- गौरतलब है कि हाल ही में भारत के उरी सेक्टर में हमले हुए थे. वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी पाक पीएम नवाज़ शरीफ को दुनियाभर में आलोचना का सामना करना पड़ा, जो आतंकी बुरहान वानी को लीडर बता रहे हैं। वहीं भारतीय सेना ने उरी हमले के बाद कहा था कि इस हमले का सही समय पर जवाब दिया जाएगा।
- हामिद मीर के मुताबिक, जब हमने पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि रात के समय युद्ध अभ्यास किया जा रहा है। अधिकारियों की ओर से बेफ़िक्र रहने की बात कही गई. इसे पाकिस्तानी एयरफोर्स की रूटीन एक्सरसाइज कहा गया।
भारत के हर कदम पर पकिस्तान को मात मिल रही है लेकिन समस्या को सुलझाने के बजाए वह समस्या को उलझाना चाहता है इसलिए नए नए प्रयोग कर रहा है | पकिस्तान की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नहीं है और यही कारण है कि कोई भी नेता वहां का केवल भारत के विरोध की ही राजनीति करता है |
सोर्स वेब
F-16 planes flying at 10:20 pm over Islamabad— Hamid Mir (@HamidMirGEO) September 22, 2016


Share this story