ग्रीनपार्क मैच में नहीं चला बल्लेबाजों का जादू

ग्रीनपार्क मैच में नहीं चला बल्लेबाजों का जादू
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग्रीनपार्क मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिस अंदाज से अतिथियों व दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। वह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने सब कुछ बेकार साबित हुआ।घरेलू मैदान होने के बावजूद खेल के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके।भारत के लिए ऐतिहासिक मैच-न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट क्रिकेट सीरीज का पहला मैच भारत के लिए ऐतिहासिक था.राज्यपाल राम नाईक द्वारा इस मैच का कबूतर उड़ाकर शुभारंभ करते ही भारत विश्व का चौथा देश बन गया जो 500 टेस्ट मैच का आंकड़ा छुआ है।इस यादगार पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीसीसीआई ने मैच शुरू होने से पहले राज्यपाल द्वारा 12 पूर्व पुरूष व नौ महिला कप्तानों को सम्मानित किया।दावे होये फेल-भारतीय खिलाड़ियों ने मैच एक दिन पहले दावा किया था कि सीनियर खिलाड़ियों को हम जीत का तोहफा देकर इस मैच को ऐतिहासिक बनाएगें।लेकिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी विराट की सेना न्यूजीलैंड के बालरों के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सके।हालांकि अनिश्चितताओं के इस खेल में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।टीम मैच में करेगी वापसी-कप्तान विराट कोहली ने कहा हम मैच अभी वापसी करेंगे।हमारे पास मेहमान टीम से ज्यादा अनुभवी स्पिनर बालर है।पिच स्पिनरों के लिए मद्दगार है और मौसम में नमी का फायदा उठाया जाएगा। इस तरह रहा खेल-टॉस जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने ओपनर लोकश राहुल व मुरली विजय को बैटिंग के लिए उतारा।राहुल अभी 32 रन ही बना पाए थे कि स्पिनर स्टेनर ने पहला विकेट लेकर भारतीय टीम को पहला झटका दिया।लंच के बाद बैटिंग को उतरी भारतीय टीम अभी संभलकर खेल ही रही थी कि स्टेनर चेतेश्वर पुजारा को 62 रन पर चलता किया।कप्तान विराट 10 बाल खेलकर नौ रन ही बना पाए थे कि वागनर का शिकार हो गए।मुरली विजय एक छोर पर टिके रहे और 169 बाल खेलकर 65 रन बनाए लेकिन अगली ही गेंद पर सोधी ने चलता किया।इसी तरह कीवी के घातक बालरों ने भारत को नौ विकेट पर 291 रन पर ही पहले दिन रोक दिया।यह रहे मौजूद-
मैच को यादगार बनाने के लिए प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संयुक्त रूप से मैच का शुभारंभ किया।इस दौरान पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, के. श्रीकांत, मोहम्मद अजहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी मौजूद रहें। शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि-ग्रीन पार्क स्टेडियम के 500वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम के बाहर उड़ी सेक्टर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानेश मिश्रा द्वारा किया गया।इस अवसर पर मैच देखने आने वाले दर्शकों ने भी सभा में शामिल होकर शहीदों को नमन किया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किया।श्रृद्धाजंलि देने वालों में महिलायें, युवतियां व बच्चे भी शामिल रहें।आप की खबर
खेल संवाददाता


Share this story