अपने नए फ्रेंड के साथ आप कहीं ग़लतफ़हमी में तो नहीं जरा सतर्क रहें

अपने नए फ्रेंड के साथ आप कहीं ग़लतफ़हमी में तो नहीं जरा सतर्क रहें
डेस्क -नए रिश्ते बेहद ही नाजुक होते हैं और भरोसे पर ही इसकी नीव बनी होती है लेकिन वाकई में यह भरोषा ही है या फिर छलावा यह जानना भी जरुरी है जिससे आपके रिलेशन बने रहें और टूटें नहीं और अगर यह छलावा है तो आप अभी से ही सतर्क हो जाएँ | इसे जानने के लिए अपने नए दोस्त को कुछ इस तरह से करें जज
1. क्या वो बार-बार आपसे बातें करने का मौका खोजता रहता है? अगर हां तो, ये फ्लर्ट करना ही है.
2. क्या वो आपसे घड़ी-घड़ी सवाल पूछता है? दरअसल, ये सवाल पूछकर वो आपसे आपके बारे में जानने की कोशिश करता है. अगर वो आपसे आपके घर-परिवार और आपके इंटरेस्ट के बारे में ढ़ेरों सवाल करता है तो समझ लीजिए कि वो आपसे फ्लर्ट कर रहा है.
3. क्या वो हर समय आपकी आदतों और अपनी आदतों में समानता दिखाने की कोशिश करता रहता है? ऐसा करके बिलकुल यह साफ़ है कि वह आपको झांसे में रखने की कोशिश कर रहा है |
4. क्या वो आपके प्रति बहुत संवेदनशील हो गया है? क्या वो अचानक से आपको लेकर फिक्रमंद हो गया है?
5. क्या आपसे बात करने के दौरान उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जाती है? अगर हां तो, कुछ तो जरूर है.
6. क्या वो आपको एक लगातार देखता रहता है?
7. क्या अब वो जब भी आपसे मिलने आता है तो कुछ न कुछ उपहार लेकर ही आता है? अगर हां तो, समझ लीजिए कि कुछ न कुछ तो जरूर है.
8. क्या वो कुछ जरुरत से ज्यादा ही आपके प्रति जिम्मेदार बनने की कोशिश करता है |
अगर आपको कहीं से भी थोडा सा भी शक होता है तो आप जिसे भी जिम्मेदार समझती हैं उससे जरुर बात करें और सतर्क रहें यद् रखें अन्धविस्वाश करना खतरनाक हो सकता है |


Share this story