लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के 3 बदमाश चढ़े लखनऊ पुलिस के हत्थे

लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के 3 बदमाश चढ़े लखनऊ पुलिस के हत्थे
लखनऊ -- लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के 3 बदमाश लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़े है। पकड़े गए बदमाश बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक जगहों पर सवारी के नाम पर यात्रियों को गाड़ी में बैठाते थे और बाद मौका पाते ही सुनसान जगह पर मारपीट कर उनका सामान और रूपये लूट कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने पकड़े गए 3 बदमाशों के कब्जे से लूटे गए 10 मोबाईल, आभूषण और एक चार पहिया गाड़ी के साथ कपड़ों से भरा एक बैग भी बरामद किया है।

लखनऊ के कोतवाली चिनहट इलाके में फैज़ाबाद निवासी अभिषेक सिंघल को कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देकर सुनसान जगह पर उनसे लूटपाट की थी। बदमाशों ने इस दौरान पीड़ित की जमकर पिटाई करने के बाद वही छोड़कर फरार भी हो गए थे। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी के सख्त निर्देश के बाद कुछ एएसपी क्राइम, एएसपी ट्रांसगोमती, सर्विलांस टीम और चिनहट पुलिस के संयुक्त प्रयास में कुछ ही घण्टों के बाद कार सवार तीन बदमाशों को धर दबोचा।

पुलिस अधिकारी के की माने तो पकड़े गए बदमाश बस स्टैंडों के पास सवारियों और लिफ्ट देने के बहाने यात्रियों को अपनी जेस्ट कार में बैठाते थे बाद में सुनसान जगह या फिर हाइवे के करीब उनसे मारपीट कर उनका कीमती सामान और नगदी लूटकर फरार हो जाते थे। इस दौरान पीड़ित को वह सुनसान जगह पर ही छोड़ते थे ताकि पुलिस के पहुचने से पहले ही वह आसानी से फरार हो सके। एएसपी ट्रांसगोमती जयप्रकाश यादव ने बताया ने बताया कि पकडे गए तीनों आरोपी बेहद शातिर किस्म के बदमाश है और इनपर लखनऊ के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज है। गैर जनपदों में भी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई है। पुलिस को पकड़े गए 3 बदमाशों के कब्जे से लूटे गए 10 मोबाईल, आभूषण और एक चार पहिया गाड़ी के साथ कपड़ों से भरा एक बैग भी बरामद हुआ है।

Share this story