मार्केटिंग इंस्पेक्टर के अधिकारों में कटौती के चलते बेहद नाराज़

मार्केटिंग इंस्पेक्टर के अधिकारों में कटौती के चलते बेहद नाराज़
लखनऊ - खाद्य एवं रसद विभाग से जुड़े मार्केटिंग इंस्पेक्टर अब बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। लखनऊ में निरालानगर के एक निजी होटल में आयोजित एक बैठक में विपणन निरीक्षकों ने प्रस्ताव पारित किया कर चेतावनी दी कि तय समय के अंदर उनकी मांगों पर फैसला नहीं लिया गया तो आने वाले समय में वह जेल भरों आंदोलन भी कर सकते है। यूपी फूड एण्ड सिविल सप्लाइज बैनर के तले हुई बैठक में कई और प्रस्तावों पर मुहर भी लगी। दरअसल मार्केटिंग इंस्पेक्टर के अधिकारों में कटौती के चलते वह विभाग से बेहद नाराज़ है। इस व्यावस्था को खत्म कर पुरानी व्यावस्था बहाल करने के लिए ही रविवार को यूपी के तमाम जनपदों से आये मार्केटिंग इंस्पेक्टर की एक आपात बैठक बुलाई गई और उसमे बातो पर चर्चा की गई। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि विभाग साज़िश के तहत उनके अधिकारों की कटौती पर आमादा हो गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर साज़िश को सफल नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए उन्होंने 16 नवम्बर से जेल भरों आंदोलन करने की भी बात कही।

Share this story