लखनऊ में त्योहारों में शांति बनाये रखने के लिए कमिश्नर ने ली बैठक

लखनऊ में त्योहारों में शांति बनाये रखने के लिए कमिश्नर ने ली बैठक
लखनऊ -आगामी दिनों में आ रहे त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए लखनऊ में पुलिस और जिला प्रशासन ने रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में लखनऊ के चौक में अधिकारियों और शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। बैठक में कमिश्नर,आईजी,डीआईजी लखनऊ जोन के साथ ही राजधानी के एसएसपी और डीएम भी मौजूद रहे।  आने वाले दिनों में मोहर्रम, दशहरा और दुर्गा पूजा सरीखे महत्वपूर्ण त्यौहारों को लखनऊ में सकुशल सम्पन्न कराना अधिकारियो के लिए एक बड़ी चुनौती है। इन त्योहारों में आपसी भाईचारा, प्रेम शौहार्द बना रहे और यह शान्तिपूर्वक संपन्न हो सके इसके लिए लखनऊ में चौक के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की शांति समिति के साथ एक बड़ी बैठक हुई। बैठक में शान्ति - सुरक्षा बनाये रखने के कई मुद्दों पर शांति समिति के सदस्यों के साथ अधिकारियों ने लंबी चर्चा की। डीएम लखनऊ सतेंद्र सिंह ने बताया कि यहाँ की गंगा - जमुनी तहजीब से सभी वाकिफ है। सदियों से दोनों समुदाय के लोग अपने - अपने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाते रहे है। इस बार भी त्यौहार सकुशल संपन्न हो इसको ध्यान में रखते हुए बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय के त्योहारों में पर्याप्त बिजली,पानी, सफाई और सुरक्षा बलों की तैनाती का खाका भी तैयार हुआ और इस पर अमल करने के लिए कई निर्देश भी दिए गए। बैठक में कमिश्नर लखनऊ भुवनेश कुमार,आईजी लखनऊ ए सतीश गणेश,डीआईजी लखनऊ जोन आर के एस राठौर के साथ ही राजधानी के एसएसपी मंजिल सैनी और डीएम सतेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। 

Share this story