यूट्यूब के जरिए उपलब्धि बताएगी यूपी पुलिस

यूट्यूब के जरिए उपलब्धि बताएगी यूपी पुलिस
लखनऊ- यूपी पुलिस में रिफार्म्स का दौर जारी है जबसे जावीद अहमद ने पुलिस महानिदेशक के तौर पर चार्ज लिया है उन्होंने पुलिस को छवि सुधारने पर काफी जोर दिया है | साथ ही विपरीत स्थितियों में पुलिस के काम करने पर उनकी चिंता भी व्यक्त की और जहाँ तक हो सका सुरक्षित भी किया | कुछ दिनों पहले ही डीजीपी ने पुलिस को सुधरने के लिए पिंक फिल्म भी देखने को कहा था | अब डीजीपी जावीद अहमद ने रविवार को प्रदेश पुलिस को यू-ट्यूब पर प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया कि सर्फिंग के लिए यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जाते ही होम पेज पर यू-ट्यूब से वीडियो स्वत: ही एक अलग विंडो में चलने लगे।
श्री अहमद ने समीक्षा में पाया कि डीजीपी मुख्यालय के जन संपर्क कार्यालय ने अब तक कुल 22 वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किए हैं। अप्रैल माह में प्रदेश पुलिस का यू-ट्यूब चैनल लांच कराया गया था। डीजीपी ने कहा कि चैनल को जनोपयोगी बनाने के लिए पुलिस के मानवीय कार्यों, ज्वलंत सामाजिक विषयों पर व्याख्यान, पुलिस के महत्वपूर्ण अवसरों, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के अतिथियों के आगमन, जिले में चलाए जाने वाले विशेष अभियान व पुलिस के वीरतापूर्ण कार्यों से संबंधित वीडियो अपलोड किए जाएं।
वैसे भी सोशल मिदा के दौर में पुलिस द्वारा इस प्लेटफार्म का सही तरीके से उपयोग करना विभाग को जनता तक सही तरीके से पेश करने का माध्यम भी बन सकता है |
https://www.youtube.com/c/uppolicepr

Share this story