इन कारणों से 10 दिन बंद रहेगा अक्टूबर में बैंक

इन कारणों से 10 दिन बंद रहेगा अक्टूबर में बैंक
डेस्क - बैंक से जुड़े कामकाज लोगों के रोजमर्रा जिंदगी से जुड़े रहते हैं लेकिन अगर बैंक कुछ दिनों के लिए बंद हो जाएँ तो सारी अर्थव्यवस्था चरमरा जाती है । अक्टूबर में अगर आपको बैंक से जुड़े काम-काज करवाने हैं तो एक बार बैंक की छुट्टियों के कलेंडर पर जरूर निगाह दौड़ा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्टूबर महीने में बैंक में करीब 10 छुट्टियां पड़ रही हैं जिसमे से 5 छुट्टियां तो लगातार हैं। अगर आपको बैंक से जुड़े काम-काज करवाने हैं तो एक बार बैंक की छुट्टियों के कलेंडर पर जरूर निगाह दौड़ा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्टूबर महीने में बैंक में करीब 10 छुट्टियां पड़ रही हैं जिसमे से 5 छुट्टियां तो लगातार हैं। ऐसे में अगर आप दीवाली पर नया घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर बैंक से कोई लोन लेना चाहते हैं तो जरा इन छुट्टियों को ध्यान में रखिएगा। जानिए अक्टूबर महीने में कौन-कौन सी छुट्टियां पड़ रही हैं और किस राज्य में हैं कितनी छुट्टियां त्योहारों के कारण बंद रहेगा बैंक 8 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार है, 9 को रविवार, 10 और 11 को दशहरे की छुट्टी है। इसके बाद 12 अक्टूबर को मुहर्रम की छुट्टी है। 30 और 31 अक्टूहबर को भी दिवाली के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। महीने के चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। अगर छुट्टियों में रविवार को भी शामिल कर लिया जाए तो इस महीने बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। गनीमत है कि 2 अक्टूबर को रविवार पड़ रहा है वर्ना इस उपलक्ष्य में भी बैंक बंद रहते। सोर्स वेब

Share this story