मोदी के खजाने में हुई 65000 करोड़ रूपये की बरसात

मोदी के खजाने में हुई 65000 करोड़ रूपये की बरसात
नई दिल्ली - भले ही विदेशों से काला धन अभी भारत न आया हो लेकिन देश में ही छुपे हुए काले धन को मोदी सरकार ने काफी कुछ बाहर निकल लिया है और सबसे बड़ी बात यह है की यह धन लोगों ने खुद जाकर जमा किया और यह रकम 65000 करोड़ तक पहुच गई । एकबारगी अनुपालन सुविधा के तहत काले धन की घोषणा करने का शुक्रवार अंतिम दिन था तथा और देश भर में आयकर कार्यालयों में ऐसी घोषणा करने के इच्छुकों की 'भीड़' रही। सूत्रों के मुताबिक आईटी डिपार्टमेंट को देशभर से 65,000 करोड़ से ज्यादा रुपये मिले हैं। इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर रहा। आंध्र से अकेले 13,000 करोड़ रुपये मिले।हालांकि इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है । वहीं मुंबई इस मामले में दूसरे नंबर पर रहा। वेबसाइट के मुताबिक हैदराबाद का एक शख्स 10 हजार करोड़ की घोषणा के साथ आया। जिसके बाद आंध्र प्रदेश से 13 हजार करोड़ काला धन घोषित हुआ। हालांकि दोपहर तक मुंबई इस लिस्ट को टॉप कर रहा था, लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर है। मुंबई से 8,500 करोड़ काला धन मिले। मोदी सरकार ने काले धन को डिस्क्लोज करने के लिए काफी जागरूकता भी फैलाई थी और उस मुहिम में काफी कुछ सफलता भी मिली ।

Share this story