बताइए क्यों फिर से नियुक्त किये गए प्रमुख सचिव

बताइए क्यों फिर से नियुक्त किये गए प्रमुख सचिव
लखनऊ- हटाने और दुबारा प्रमुख सचिव खनन बनाने के कारण सार्वजनिक हो यह कहना है एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने डॉ गुरदीप सिंह को अचानक हटाने और दुबारा प्रमुख सचिव खनन बनाए जाने के कारण सार्वजनिक किये जाने की मांग की है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि 2014 में संशोधित आईएएस कैडर नियमावली के नियम 7 के अनुसार आईएएस अफसरों के तबादले के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक सिविल सेव बोर्ड का गठन हुआ है जो समुचित कारण बता कर किसी अफसर के तबादले की सिफारिश करता है. इसमें दो साल से पहले किये गए तबादले के लिए विशेष प्रक्रिया निर्धारित है. उन्होंने कहा कि गुरदीप सिंह 26 जुलाई 2014 को प्रमुख सचिव खनन बने और 09 सितम्बर 2016 को इलाहांबाद हाई कोर्ट द्वारा अवैध खनन मामले में सीबीआई जाँच नहीं कराने के राज्य सरकार के प्रार्थनापत्र ख़ारिज होने के बाद 13 सितम्बर को इस पद से अचानक हटाये गए. अचानक हटाने और पुनर्नियुक्ति को असामान्य ट्रान्सफर बताते हुए नूतन ने इन दोनों के सम्बन्ध में सिविल सेवा बोर्ड की संस्तुति सार्वजनिक किये जाने और संस्तुति में बल नहीं होने पर उसे निरस्त करने की मांग की.

Share this story