भारत ने सीमा पर तैनात किए एक मिनट में 1000 से भी अधिक गोलियां दागने वाली लाइट मशीन गन

भारत ने सीमा पर तैनात किए एक मिनट में 1000 से भी अधिक गोलियां दागने वाली लाइट मशीन गन
नई दिल्ली -पाकिस्तानी सेना कोई हिमाकत करे तो भारतीय सेना भी उसका मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है | एक निजी चैनल के जरिए खबर मिली है कि पकिस्तान ने बार्डर पर अपनी पैठ बढ़ा दी है जिसे देखते हुए भारत ने भी बीएसएफ को 80 एमएम मोर्टर लांचर और एक मिनट में 1000 से भी अधिक गोलियां दागने वाली लाइट मशीन गन को भी बोर्डर पर भेज दिया गया है।जिसके बाद बीएसएफ ने भी सीमाओं की चौकसी बड़ा दी है। पहली बार बीएसएफ ने सीमाओं की सुरक्षा के लिए 80 एमएम मोर्टर लॉन्चर और लाइट मशीन गन का उपयोग शुरू कर दिया है। जिसका मकसद पाकिस्तानी की किसी भी नापाक हरकत का समय रहते कड़ा जवाब दिया जा सके।

सीमा पर बनाये गए बंकर
बीएसएफ ने सीमा पर बंकर भी बनवा दिए गए है, जहां दूरबीन के साथ-साथ एसएलआर के जरिए सुरक्षा की जा रही है। आमतौर पर इस तरह के हथियारों को बॉर्डर पर बीएसएफ नहीं रखती, लेकिन पाकिस्तानी सीमा में हो रही हलचल ने सुरक्षा के लिहाज से इसे वक़्त कि जरूरत बना दिया है।
अब तक आपने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा और निगरानी कर रहे सीमा सुरक्षाबल के जवानों को केवल राइफल, नाईट विज़न कैमरा, एसएलआर और दूरबीन लेकर चौकसी करते देखा होगा लेकिन अब बीएसएफ पूरी तरह से तैयार है |
सोर्स वेब

Share this story