आनलाइन शापिंग कर रहे हैं तो जरा सोच समझ कर

आनलाइन शापिंग कर रहे हैं तो जरा सोच समझ कर

नई दिल्ली- इस त्योहारी सीजन में जहाँ आनलाइन कम्पनियाँ बम्पर छुट दे रही हैं वहीँ लोगों का रुझान भी अब आनलाइन की तरफ ज्यादा होता है ऐसे में यह भी सम्भावना बन जाती है कि कहीं आप धोखे के शिकार न हो जाएँ | फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन जैसी ई-कामर्स कंपनियों ने फेस्टिवल के इस सीजन में बंपर डिसकाउंट दे रही हैं। आप इस सीजन में इन कंपनियों के जरिए बड़े डिस्काउंट पर खरीददारी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इनका सही फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको जाननी होंगी कुछ स्मार्ट टिप्स।
ईएमआई का उठायें लाभ

इसका फायदा क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वालों को मिल रहा है। स्कीम में आपको कोई डाउनपेमेंट नहीं करना होगा। आप जो सामान खरीदेंगे, उसकी कीमत किस्तों में चुकाने की सुविधा मिलेगी। इसका एक फायदा यह भी है कि जो सामन आप चाह के भी महगे होने के वजह से नहीं खरीद पाते थे वो अब आपके पहुच में बड़े ही आसानी से आ सकती है |
जो प्रोडक्ट केवल आनलाइन हैं उनमे भारी छूट इस साल सभी प्रॉ़डक्ट्स पर पिछले साल की तरह बंपर डिस्काउंट नहीं मिलेगा क्योंकि सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन (सुपरमार्केट या नॉर्मल रिटेल स्टोर) को बराबरी का मौका देने के लिए कुछ अरसा पहले नियम बदल दिए थे। लेकिन सिर्फ ऑनलाइन बिकने वाले प्रॉडक्ट्स और पुराने स्टॉक्स पर बड़ी छूट मिल रही है।इसीलिये कई कम्पनियाँ कुछ ऐसे प्रोडक्ट को बेच रही हैं जो केवल आनलाइन उपलब्ध है और ग्राहकों को भी फायदा है कि वह प्रोडक्ट उन्हें सस्ते में मिल जाता है |सामान खरीदने से पहले उसके ऑनलाइन और ऑफलाइन कीमत की तुलना जरूर करें। इसमें आपको प्राइस कंपैरिजन साइट्स से मदद मिल सकती है। सरकार के डिस्काउंट पर सख्ती के बाद रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन कंपनियों के बीच प्राइस गैप कम हुआ है।यह भी देख लें कि वाकई में अब क्या आनलाइन में कोई छूट मिल भी रही है या नहीं ? यदि कोई खास अंतर नहीं है तो आपके पास बेहतर विकल्प है शाप से लेना |
शॉपिंग शुरू करने से पहले उसकी लिस्ट बनाएं। लिस्ट में वही सामान होने चाहिए, जिनकी आपको जरूरत है। बिना लिस्ट के शॉपिंग करने पर आप फिजूल की खरीदारी कर सकते हैं।कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग इतने जोरदार तरीके से की जाती है कि आप कई बार बिना जरुरत के ही सामन खरीद लेते हैं |कार्ड के मुकाबले कैश से शॉपिंग करना बेहतर होता है। अगर आप किसी सामान के लिए कैश पेमेंट करते हैं तो फिजूल खरीदारी से बचने की संभावना ज्यादा होती है।
अर्थशास्त्री डॉ योगेश बंधू ने कहा कि सबसे बड़ी चीज यह है कि अगर कोई आनलाइन शापिंग करने जा रहा है तो उसे यह भी देख लेना चाहिए कि जो प्रोडक्ट पहले उसने आनलाइन लिया था वह कैसा चला क्योंकि आनलाइन शापिंग में सबसे बड़ा खतरा क्वालिटी का होता है और दूसरी चीज यह है कि आनलाइन मंगाए गए सामान की ड्यूरेबिलिटी पर भी सवाल उठता है | यही नहीं कई बार कंपनियों द्वारा सामन भी चेंज कर दिया जाता है | इसलिए यह जरुरी है कि सावधान रहें और प्रैस को कम्पेयर जरुर करें |



Share this story