बस पांच रूपये के खर्च से आपको मिलेगा महंगे डियो से छुटकारा और भी बहुत कुछ

बस पांच रूपये के खर्च से आपको मिलेगा महंगे डियो से छुटकारा और भी बहुत कुछ
डेस्क - फिटकरी को हम लोग मेष से ही देखते आये हैं और नॉर्मली फिटकरी को सैलून में शेव करने के बाद उपयोग किया जाता था अब उसकी जह्गाह आफ्टर शेव इस्तेमाल होने लगा है | लेकिन फिटकरी के कुछ ऐसे गुण है जो इसे लाजवाब बना देते हैं क्योंकि फिटकरी में मैग्नीशियम सल्फेट होता है। मैग्नीशियम ह्यूमन सेल का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो बॉडी में 300 से भी ज्यादा एंजाइम्स को रेग्यूलेट कर हमें हेल्दी बनाता है।सल्फेट ब्रेन टिशूज बनाने में रोल निभाता है और बॉडी में न्यूट्रिएंट्स के अब्जॉर्प्शन को तेज करता है। ये बॉडी से हानिकारक तत्वों को भी निकालतागुनगुने पानी से फिटकरी और कंडिशनर को समान मात्रा में मिलाकर बालों में लगाएं। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में एक बार ऐसा करें।
मैग्नीशियम से अकड़न, जोड़ो के दर्द और नसों के दर्द में फायदा होता है। गर्म पानी में चम्मच फिटकरी डालकर उसमें दर्द वाले हिस्से को डुबो कर रखें।मैग्नीशियम से बॉडी के हानिकारक पदार्थ निकल जाते हैं। गर्म पानी में एक कप फिटकरी 10-15 मिनट छोड़ दें, फिर उससे नहाएं। सप्ताह में 2-3 बार ऐसा करें।
फिटकरी का इस तरह से प्रयोग करके जहाँ लोगों को राहत मिलती है वहीँ यह काफी सस्ता होने वजह से सभी के लिए हर जगह आसानी से मिल भी जाता है |
महंगे डियो से पायें निजात
आज कल डियो का फैशन है और कुछ मजबूरी भी क्योंकि भागदौड़ में पसीने से बदबू आने लगती है और उसके लिए लोग फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं | लेकिन एक सस्ता और कारगर तरीका अपना कर पसीने की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है | इसके लिए फिटकरी का चुरा बनाकर उसे नहाने वाले पानी में थोडा सा मिलाकर नहाने से पसीने से आने वाली बदबू ख़त्म हो जाती है |
जुएँ से नुजात पायें
जुएँ किसी के लिए भी समस्या हो सकती है खासकर स्कूली बच्चों के अक्सर जुएँ पड़ जाते हैं और कई बार जुओं वाले शैम्पू से भी नहीं जाते हैं इसके लिए अगर थोड़ी सी फिटकरी डालकर बाल धुल दिया जाए तो जुएँ तो मरेंगे ही गन्दगी भी साफ़ हो जायेगी |




Share this story