मा0 उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ के नवीन भवन में कामकाज की शुरुआत राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण कर की गई

मा0 उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ के नवीन भवन में कामकाज की शुरुआत राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण कर की गई
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शिरकत की

कार्यक्रम में मा0 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, अन्य न्यायाधीशगण सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी मौजूद रहे
लखनऊ - मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की लखनऊ खण्डपीठ के गोमती नगर स्थित नवीन भवन में कामकाज की शुरुआत के प्रथम दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उच्च न्यायालय में आज से कामकाज की शुरुआत राज्यपाल श्री राम नाईक द्वारा ध्वजारोहण कर की गई। उन्होंने एक शिलापट्ट का अनावरण भी किया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री दिलीप बाबासाहेब भोसले, न्यायमूर्ति श्री विमलेश कुमार शुक्ला, श्री अमरेश्वर प्रताप साही (सीनियर जज), श्री सत्येन्द्र सिंह चैहान, श्री श्रीनारायण शुक्ला, श्री अजय लाम्बा, श्री शबीहुल हसनैन, डाॅ0 देवेन्द्र कुमार अरोड़ा, श्री अनिल कुमार, श्री रितुराज अवस्थी, श्री अभय महादेव थिप्से, श्री देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, श्री महेन्द्र दयाल, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री अताउर्रहमान मसूदी, श्री राजन राॅय, श्रीमती रंजना पाण्डया, श्री अनंत कुमार, श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव-2, डाॅ0 विजय लक्ष्मी, श्री उमेश चन्द्र श्रीवास्तव तथा श्री रवीन्द्र नाथ मिश्रा-2 उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, मीडियाकर्मी तथा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। ----------

Share this story