त्यौहार पर खुशियां भर देगा आरबीआई का यह कदम

त्यौहार पर खुशियां भर देगा आरबीआई का यह कदम
नई दिल्ली - अगर त्योहारों के समय आपको खर्च में राहत मिल जाए तो आपके लिए यह सबसे बड़े राहत की खबर हो सकती है ।लेकिन यह संभव हुआ है आरबीआई गवर्नर के कदम से आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल ने मंगलवार को रेपो रेट में 0.25 फीसद की कटौती का एलान किया। इससे यह नीतिगत ब्याज दर 6.50 से घटकर 6.25 फीसद पर आ गई। यह रेपो रेट का छह साल कान्यूनतम स्तर है। त्योहारी मौसम में बैंकों से कर्ज लेकर घर, कार या अन्य कोई सामान खरीदने वालों के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने खुश होने का माहौल बना दिया है। चालू वित्त वर्ष की चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए पटेल ने सरकार, आम जनता और उद्योग जगत की उम्मीदों के मुताबिक यह फैसला लिया है। इसका फायदा आम जनता को तभी मिलेगा, जब बैंक भी अपनी होम, ऑटो लोन व अन्य कर्ज स्कीमों पर ब्याज दरें घटा दें। वैसे, माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के भीतर अधिकांश बड़े बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में कुछ नरमी की घोषणा हो सकती है। बैंकों के कर्ज दरों में कमी का एलान करते ही ग्राहकों के कर्ज मासिक किस्त यानी ईएमआई में कमी आएगी।

Share this story