रावण हुआ परेशान नहीं लड़ पायेगा राम से

रावण हुआ परेशान नहीं लड़ पायेगा राम से
लखनऊ - रावण को मारने के लिए भले ही भगवन राम को पूरी सेना का गठन करना पड़ा पूरी व्यूह रचना करनी पड़ी । कई अस्त्र आजमाने पड़े लेकिन आज के रावण पर मच्छर ने हमला कर दिया और वह डेंगू से पीड़ित हो गया ।इस बार रावण निराश है क्योंकि वह राम से लड़ नहीं पायेगा ।उसकी जगह कोई और रावण लेगा । इस कदर कि प्लेटलेट्स गिरकर 16 हजार तक जा पहुंची है। चिनहट की करीब 8 दशक पुरानी रामलीला में इस बार डेंगू के डंक ने राक्षसराज रावण समेत तमाम आसुरी शक्ति के मालिकों को अपना निशाना बनाया है। डेंगू से जूझ रहे कई किरदार आनन-फानन में बदले हैं। करीब दो दशकों से चिनहट रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे देवेंद्र पांडेय इस बार बीमारी के चलते रावण का किरदार नहीं कर पाएंगे। 16 हजार तक प्लेटलेट्स काउंट के बाद धीरे-धीरे ठीक हो रहे देवेंद्र पांडेय ने बताया कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है, लेकिन इस बार वे रावण का किरदार नही कर पाएंगे। इस बार उनके रोल न करने से लोगों में काफी निराशा है। डेंगू ने शहर में 7 और की ली जान, अब तक 148 मौतें डेंगू से लामार्ट स्टूडेंट समेत चार और की मौत, बंद रहेगा लामार्टिनियर कॉलेज लखनऊ में डेंगू महामारी का रूप ले चुका है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है ।

Share this story