सो रहा है स्वास्थ्य विभाग डेंगू पैर पसार रहा

सो रहा है स्वास्थ्य विभाग डेंगू पैर पसार रहा
रायबरेली -उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरा देश डेंगू जैसी बीमारी से ग्रस्त होता जा रहा है पर सरकारी महकमा इस बीमारी को अनदेखा कर रहा है। मामला सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का है जहा के सरकारी अस्ताल में डेगू जैसी बीमारी से ग्रस्त लोगो का उपचार राम भरोसे है। अस्पताल प्रशासन द्वारा एक डेंगू वार्ड तो जरूर बनाया गया है पर यहां पर मरीज तो नहीं बल्कि गंदगी का अंबार जरूर देखने को मिलेगा। -यह है रायबरेली जिले का राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय। यह अस्पताल बाहर से जितना अच्छा दिख रहा है उतना है नहीं क्योकि इस अस्पताल में हर तरफ गंदगी ही गंदगी है यही नहीं दीवालो के कोनो पर मरीज तिमारदार के साथ साथ अस्पताल प्रशासन पान मसाला खा कर गंदा किये हुए है। इस अस्पताल में डेंगे के मरीजो के लिए एक नया वार्ड बनाया गया है जिसमें उनका इलाज हो सके। फिलहाल रायबरेली में जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा डेंगू से ग्रस्त 54 मरीजो के उपचार की बात बताई जा रही है पर असल में यहा सुविधा के नाम पर है क्या इससे आज हम आप को रूबरू करवायेगे। यह है इस अस्पताल का आईसोलेशन वार्ड यहा पर डेगे के मरीजो का उपचार होता है। पर आप पड़ गये न सक्ते में यहा पर तो केवल गंदगी ही गंदगी है वार्ड के बाहर कूलरो व बेडो का अम्बार लगा हुआ है यही नहीं आने जाने के रास्ते में कूडा करकट पडा हुआ है । अब आईये आप को यहा के मरीजो व उनके तीमारदारो से इस अस्पताल की हकीकत सुनवाते है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जब डेंगू के बारे में जानकारी चाही गयी तो जनाब ने अस्पताल में बने डेंगू वार्ड का जमकर बखान किया यही नहीं उन्होने यहां तक कह दिया कि यहा पर 54 मरीज आये थे जो ठीक हो चुके हैं पर इनकी बाते कितनी सही है यह आप अस्पताल में फैली गंदगी व कराह रहे मरीजो से खुद ब खुद अंदाजा लगा सकते है।

Share this story