अब पाकिस्तान ने भेजा 150000 भारतीय सीमा पर सैनिक

अब पाकिस्तान ने भेजा 150000 भारतीय सीमा पर सैनिक
नई दिल्ली - 1.5 लाख सैनिकों को तालिबान के खिलाफ पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा से हटाकर भारतीय सीमा की और भेजने की तैयारी है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है अब उसने तालिबान से लड़ने वाली सेना का रुख भारत की ओर कर दिया है । पाकिस्तान सरकार और उसकी फौज इस सर्जिकल स्ट्राइक से इतना बौखला गई है 1.5 लाख सैनिकों को अफगान सीमा से हटाकर भारतीय सीमा पर लगाने जा रही है। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह खुलासा किया है। नेशनल सिक्योरिटी कमेटी(NSC)की बैठक बाद नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने पूर्वी सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया में जिस तरह से खबर आ रही है उससे लगता है कि पाकिस्तान हड़बड़ाहट में है । भारत भी है तैयार पाकिस्तान की इस छटपटाहट को देखते हुए भारतीय सेना पाक से लगी अपनी 2300 किमी के इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी सतर्कता बरत रही है। पाकिस्तानी सेना की पांच बटालियनों को पहले ही LoC की ओर रवाना कर दिया गया था। अब जो खबर आ रही है उसके अनुसार साथ ही पाकिस्तानी एयरफोर्स और नेवी को भी अलर्ट पर रखकर उनसे अभ्यास करा रहा है। हालांकि सीमा पर मोर्चाबंदी बढ़ाने की पाक की हरकतों से भारतीय सेना किसी तरह चिंतित नहीं हैं मगर सीमा पर चौकसी जरूर तेज हो गई है। अमेरिका को भी दी धमकी पाकिस्तान ने दी अमेरिका को धमकी-भारत से खौफजदा पाकिस्तान इतना बौखला गया है कि उसने सीधे-सीधे अमेरिका को धमकी दे दी है कि अगर अमेरिका भारत को नहीं मनाएगा तो अफगानिस्तान से लगी सीमा से अपने सारे फौजी हटाकर भारतीय सीमा की ओर भेज देगा। गौरतलब है कि अमेरिका तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा से लगे अफगानिस्तान में बड़ा अभियान चलाए हुए है और अगर पाकिस्तानी सेना वहां से हटती है तो इसका नुकसान अमेरिकी सेना को भुगतना पड़ सकता है। अमेरिका को संभालना पड़ेगा अमेरिका के खिलाफ मोर्चा तालिबान के खिलाफ अब अमेरिका को अपनी तयारी करनी पड़ेगी । अभी तक पाकिस्तान ने फ़ोर्स लगा रखी है ।

Share this story