देखिए बाबा रामदेव की मोहब्बत -ए- पाकिस्तान

देखिए बाबा रामदेव की मोहब्बत -ए- पाकिस्तान
नई दिल्ली - पाकिस्तान में जड़ें जमा चुके आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए योगगुरु बाबा रामदेव ने एक ऐसी पहल की है जिसका भारत में कम लेकिन पाकिस्तान में भरपूर समर्थन मिल रहा है |बेरोजगारी से जूझ रहे पाकिस्तानी युवाओं को शिक्षित करने के लिए बाबा रामदेव ने एक फार्मूला बनाया है जिससे उन्हें उम्मीद है कि आतंकवाद की राह पकड़ रहे पाकिस्तानी युवा अपना रास्ता बदल सकते हैं जिससे उनका जीवन शांतिमय व खुशहाल तो होगा ही देश की प्रगति में भी उनका अहम् योगदान संभव हो सकेगा |योग व स्वदेशी जागरण के जरिए देश- दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके बाबा रामदेव पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों की फ़ौज तैयार कर न सिर्फ भारत बल्कि आसपास के करीब आधा दर्जन देशों में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने से काफी आहत हैं | उनका मानना है कि इसकी खास वजह पाकिस्तानी युवाओं का अशिक्षित व बेरोजगार होना है | इन भटके युवाओं को शिक्षित करने के लिए यदि भारत की ओर से पहल की जाए तो इसके बेहतर नतीजे होंगे | रामदेव ने कहा, 'अगर भारत के लोग पाकिस्तानी युवाओं की शिक्षा के लिए कुछ पैसा दान देना शुरू करें, तो वहां अशिक्षा की समस्या दूर हो जाएगी और आतंकवाद का भी खात्मा हो जाएगा। अगर ऐसी पहल की जाती है, तो पतंजलि आयुर्वेद सबसे आगे रहेगी।' बाबा रामदेव की इस पहल पर देश की राजनीतिक पार्टियों से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है | इस पहल को पाकिस्तान ने न सिर्फ पसंद किया गया है बल्कि इसके लिए बाबा रामदेव को बधाइयाँ भी मिल रही हैं |


Share this story