लालबहादुर शास्त्री से बड़ा हो गया मंत्री का कद !

लालबहादुर शास्त्री से बड़ा हो गया मंत्री का कद !
गोंडा -जिला मुख्यालय पर  लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से सटे पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्रीजी की आदमकद प्रतिमा के सामने  सूबे के कबीना मंत्री पंडित सिंह की होर्डिंग लग जाने से मंत्रीजी का कद शास्त्रीजी की प्रतिमा से काफी बड़ा हो गया है | गत दो अक्तूबर शास्त्री जयन्ती पर जिन खास लोगों ने शास्त्रीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस होर्डिंग से उन सभी का सिर जरुर टकराया ,कई लोगों को चोटें भी आयीं |  इस होर्डिंग को हटवाने के लिए प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायतें भी की गई लेकिन अभी तक यह होर्डिंग ज्यों की त्यों लगी है  |
होर्डिंग से टकराकर चोटहिल हो गया सिर  
लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव कश्मीर सिंह सलूजा का कहना है कि विद्यालय के पास पार्क में शास्त्रीजी की प्रतिमा के ठीक सामने कैबिनेट मंत्री  पंडित सिंह के समर्थकों ने ऐसी होर्डिंग  लगा दी है जिससे प्रतिमा के पास तक जाना काफी मुश्किल हो गया है | दो अक्टूबर शास्त्री जयन्ती पर जब वो प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे , उनका भी सिर होर्डिंग से टकरा गया था | होर्डिंग लगानी ही थी तो उसे पार्क में किनारे लगाया जा सकता था जिससे न तो शास्त्रीजी की  प्रतिमा ढकती और न ही लोगों को चोटें लगती |
शिकायत के बाद भी नहीं हटी होर्डिंग 
एलबीएस पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ डी पी सिंह का कहना है कि मंत्री पंडित सिंह का कद  पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से बड़ा नहीं है लेकिन न जाने क्यों मंत्री के लोगों ने उनकी होर्डिंग लगाकर शास्त्रीजी का कद मंत्रीजी से छोटा कर दिया है | यह निंदनीय है | इस बाबत प्रशासन व नगर पालिका से शिकायत भी की गई है लेकिन अभी तक होर्डिंग हटाई नहीं गई | उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के पहले भी ऐसी ही होर्डिंग शास्त्री जी की प्रतिमा की आगे लगा दी गई थी जिसकी शिकायत एडीएम से करने पर उसे तुरंत हटवा दिया गया था |
" समरथ को नहिं दोष गोसाईं " 
महाविद्यालय  के मुख्य नियंता डॉ ओंकार पाठक का कहना है कि इस समय जिले में होर्डिंग वार का दौर चल रहा है | किसी को यह चिंता नहीं कि कौन होर्डिंग कहा लगाई जा रही है और किस होर्डिंग से कितना नुक्सान हो रहा है | गोंडा महाकवि तुलसीदास की जन्मस्थली है | रामचरितमानस में लिखी यह पंक्ति इस समय यहाँ पूरी  तरह सार्थक हो रही है कि " समरथ को नहिं दोष गोसाईं " |
किसी को महापुरुष के अपमान का अधिकार नहीं
 
एलबीएस महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश पाण्डेय का कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल के नेता को महापुरुषों  का अपमान करने का अधिकार नहीं है | मंत्री पंडित सिंह के लोगों ने शास्त्रीजी की प्रतिमा के सामने जो होर्डिंग लगाई है उससे सादगी के प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का अपमान हो रहा है | इसे प्रशासन द्वारा तुरंत हटाया जाना चाहिए |



Share this story