पुलिस की पहल से खिल उठे चेहरे

पुलिस की पहल से खिल उठे चेहरे
लखनऊ -पिछले काफी समय से लखनऊ के विभिन्न थानाक्षेत्रों में लावारिस खड़े दो पहिया वाहनों को पुलिस ने उनके मालिकों को आज सौप दिए है। पुलिस ने यह कार्रवाई एसएसपी लखनऊ द्वारा चलाये गए एक अभियान के बाद की है। अभियान के पहले, दुसरे और तीसरे चरण में भी दर्जनों लावारिस वाहनों को उनके स्वामियों को सौपे जा चुके है।
लखनऊ के कई थानों और कोतवाली में खड़े लावारिस दो पहिया वाहन पिछले काफी समय से धुल खा रहे थे। इन वाहनों के मालिको की पहचान लखनऊ पुलिस के लिए भी एक चुनौती बनी हुई थी। मंजिल सैनी की लखनऊ में एसएसपी के पद पर तैनाती के बाद उनके द्वारा लावारिस वाहनों को उनके स्वामियों तक पहुँचाने के लिए एक अभियान चलाया गया। नतीजा यह रहा है कि लखनऊ पुलिस द्वारा एक विशेष किस्म के वाहन समन्वय सॉफ्टवेर के माध्यम से वाहनों का मिलान कर तीन चरणों में दर्जनों लावारिस वाहनों के मालिकों का पता लगाकर उनको दो पहिया वाहन सौपे जा चुके है। अभियान के चौथे चरण में भी पुलिस ने कड़ी मेहनत कर विभिन्न थानों में लावारिस में दाखिल वाहनों के मालिकों का पता लगाकर लखनऊ के पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम के दौरान वाहनों को उनके स्वामियों को सौप दिए। चौथे चरण में कुल 25 वाहनों को पुलिस ने उनके मालिकों को लौटाए है। अभियान के विभिन्न चरणों में अब तक कुल 92 वाहनों का मिलान कर उनके स्वामियों को सौपे जा चुके है। इन वाहनों के बारे में लखनऊ के विभिन्न थानों में चोरी मुक़दमे भी दर्ज थे। इस दौरान में काफी समय के बाद अपने खोये हुए वाहन को पाकर वाहन स्वामियों के चेहरे भी ख़ुशी से खिल उठे।

Share this story