अब इनके जरिए मोदी करेंगे पाकिस्तान को मात

अब इनके जरिए मोदी करेंगे पाकिस्तान को मात
नई दिल्ली - पाकिस्तान को मात देने के लिए भारत ने नायाब तरीका निकाला है । इसके लिए बलूच नेताओं के जरिए पाकिस्तान की काली करतूतों का सच दुनिया के सामने लाने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है । भारत बलोचू नेता ब्रह्मदाग बुगती को शरण देकर पाकिस्तान को एक बार फिर मात देने की तैयारी बना रहा है । खबर के अनुसार, भारत बुगती को राजनीतिक तौर पर शरण दे सकता है।न केवल बुग्ती बल्कि और भी निर्वासित बलूच नेताओं को भारत में बसाया जा सकता है । हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) से गृहमंत्रालय ने यह जानकारी मांगी है कि कितने और बलूच नेता बुगती के साथ निर्वासित चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जानकारी मिलते ही बलूच नेताओं के भारत में रहने की व्यवस्था की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि सरकार बलूच नेताओं को शरण देने के लिए उचित स्थान के बारे में भी विचार कर रही है। उन्हें ऐसी जगह ठहराया जाएगा, जहां का वातावरण उनके अनुकूल हो और वे लोग वहां घर जैसा महसूस कर सकें। पिछले महीने जेनेवा में भारतीय राजनयिकों के साथ बुगती ने राजनीतिक शरण की बात की थी। विदेश मंत्रालय ने बुगती की अर्जी गृहमंत्रालय को भेज दी थी। फिलहाल बुगती स्विटजरलैंड में हैं। अगर भारत बुगती को राजनीतिक शरण देता है तो वे दलाई लामा की तरह दुनिया भर में घूम सकेंगे और पाकिस्तान का काला सच दुनिया के सामने ला सकेंगे। बलूचिस्तान पाकिस्तान के लिए नासूर बनता जा रहा है । बलूचिस्तान में जिस तरह से कहर पाकिस्तान बरपा रहा है उसे दुनिया को भारत दिखाना चाहता है । सोर्स वेब



Share this story