अमेरिका में 150 मरे राष्ट्रपति बराक ओबामा परेशान

अमेरिका में 150 मरे राष्ट्रपति बराक ओबामा परेशान
नई दिल्ली - अमेरिका के फ्लोरिडा में 150 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं ।राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इमरजेंसी लगा दी है ।विनाशकारी चक्रवात मैथ्यू के फ्लोरिडा के तट से सीधे टकराने की आशंका के मद्देनजर अमेरिका के दक्षिणपूर्वी तट से लगभग तीस लाख लोगों को तत्काल हटा लिया गया। मैथ्यू के कारण सिर्फ हैती में ही अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्लोरिडा के लिए आपात स्थिति की घोषणा की है। तूफान से बचने के लिए भीतर का रूख कर रहे लोगों के कारण यहां और पड़ोसी राज्यों के राजमार्ग जाम हो चुके हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि चौथी श्रेणी का चक्रवात और ज्यादा विनाशकारी और खतरनाक साबित हो सकता है। तटों से दो मंजिला तक उंचाई वाली लहरें उठ रही हैं, हवाएं इतनी तेज हैं कि उनके कारण पेड़ और घरों की छतें या पूरे के पूरे घर ही जमीन से उखड़ सकते हैं। तूफान से निबटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं । लेकिन यह तूफ़ान इतना तेज है कि इसको संभल पाना भी मुश्किल हो रहा है ।

Share this story