वोट देना है तो फेसबुक से जुडिये

वोट देना है तो फेसबुक से जुडिये
लखनऊ - निर्वाचन आयोग ने अब अधिक से अधिक लोगों को वोटर बनाने के लिए फेसबुक का सहारा लिया है | उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर हैं इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रयोग किया जा रहा है | आयोग ने फेसबुक के जरिए लोगों को यह आप्शन दिया है कि वह वोटर बनने के लिए रजिस्टर कर सकेगा |आठ अक्टूबर को फेसबुक 18 साल से ऊपर के सभी यूजर्स को रजिस्टर टू वोट संदेश भेजेगा। रजिस्टर नाउ का बटन दबाते ही यूजर को फेसबुक नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल से कनेक्ट कर देगा और यूजर ऑन लाइन वोटर लिस्ट पंजीकरण करा सकेगा। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक यूपी सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पहली बार पुनरीक्षण अभियान में फेसबुक ने इस तरह की पहल की है।
बहुत बड़ी संख्या है यूजर्स की
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश टी.वेंकटेश का कहना है कि देश में 15 करोड़ से अधिक फेसबुक यूजर्स हैं। इन यूजर्स में बड़ी तादात उन लोगों की है जिनकी उम्र मतदाता बनने यानी कि 18 साल से अधिक है पर वह सूची में दर्ज नहीं हैं। ऐसे युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए फेसबुक का सहारा लिया जा रहा है।दरअसल निर्वाचन कार्यालय ने पुनरीक्षण अभियान में युवाओं को जोड़ने का जो लक्ष्य रखा है उससे तमाम जिले बहुत पीछे चल रहे हैं। राजधानी की ही बात करें तो यहां पर 18 से 19 आयु वर्ग के बीच करीब 1.80 लाख युवाओं को वोटर बनाने का लक्ष्य है लेकिन आधा पुनरीक्षण बीत जाने के बाद महज दस हजार के करीब ही युवाओं के नाम ही सूची में दर्ज किए जा सके हैं।
युवाओं में फेसबुक यूजर के प्रति लगाव को देखते हुए लिया गया फैसला
उत्तर प्रदेश में एक बड़ी तादाद है जो फेसबुक को यूज करती है इसकी लोकप्रियता को देखते हुए यह माना जा रहा है कि आयोग को वोटर रजिस्ट्रेशन में मदद मिलती सकती है |


Share this story