बीएसए गोंडा बोले जो भी न्याय संगत होगा वहीँ होगी नियुक्ति

बीएसए गोंडा बोले जो भी न्याय संगत होगा वहीँ होगी नियुक्ति
गोंडा - गैरजनपद से आये शिक्षकों की डेढ़ महीने से ज्यादा हो जाने के बाद भी नियुक्ति न हो पाने से आक्रोशित शिक्षकों द्वारा हंगामा किये जाने के बाद उनको नियुक्त करने कि प्रक्रिया शुरू हो गई है |
आक्रोशित शिक्षकों द्वारा पहले बीएसए कार्यालय का घेराव किया जिलाधिकारी ने शिक्षकों को नियुक्त करने का निर्देश बीएसए गोंडा को दिया है |गौरतलब है कि गैर जिले से 189 शिक्षक आये हैं जिनमे से 77 प्राथमिक और शेष जूनियर विद्यालय के हैं | लगभग डेढ़ महीने से शिक्षकों को नियुक्त न किये जाने से आक्रोशित थे | पिछले बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शिक्षकों को पदस्थापित ही नहीं किया गया था जिसके कारण यह मामला लंबित रहा | अधिकारियों द्वारा काम को लंबित रखने की प्रवृत्ति विभाग के लिए घातक बन जाती है और यही हुआ उन शिक्षकों के साथ जो डेढ़ महीने से धक्के खा रहे हैं |

मानकों के अनुसार ही होगी नियुक्ति
अभी हाल ही में आये बीएसए अजय कुमार सिंह द्वारा कहा गया है कि नियुक्ति मानकों के अनुसार ही की जाएगी और जहाँ पहले आवश्यकता होगी वहां नियुक्ति की जाएगी | शिक्षक मनमानी तैनाती के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन काम नियमतः ही किया जाएगा |अब देखना होगा कि शिक्षकों कि तैनाती कब तक हो पाती है जिससे वे काम कर सकें और शिक्षा विभाग जो शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है उसकी भी भरपाई हो सके |

Share this story