पीएम दौरों को लेकर शासन ,भारत सरकार से नहीं मिली पर्याप्त फ़ोर्स

X
prabhu@321@20166 Oct 2016 6:30 PM GMT
लखनऊ - लखनऊ में 11 अक्टूबर को लेकर शासन स्तर पर बैठको का दौर लगातार जारी रहा । पीएम मोदी लखनऊ में ऐशबाग के ऐतेहासिक रामलीला मैदान में दशहरा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। लखनऊ में एक घंटे रुकने के बाद वह शाम को ही दिल्ली रवाना भी हो जायेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल और जहां - जहा भी उनका काफिला निकलेगा उन जगहों की सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए शासन स्तर पर बैठकों का दौर जारी रही । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री कार्यालय भवन एनेक्सी के मुख्य सचिव कार्यालय में पीएम मोदी की सुरक्षा का खाका तैयार करने के लिए एक बड़ी बैठक हुई । मुख्य सचिव राहुल भटनागर की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, डीजीपी सैय्यद जावीद अहमद, एडीजी एलओ दलजीत चौधरी, लखनऊ के डीएम,एसएसपी समेत खुफिया विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे ।मुख्यमंत्री कार्यालय भवन में शुक्रवार को हुई बड़ी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर लम्बी चर्चा की गई। बैठक में पीएम की सुरक्षा का खाका भी लगभग तय हो चुका है। बैठक संपन्न होने के बाद प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा ने बताया कि 11अक्टूबर को लखनऊ के रामलीला मैदान में दशहरा के कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने को देखते हुए सुरक्षा की सभी जरूरी तैयारियां पूरी की चुकी है। उन्होंने बताया कि दशहरा का त्यौहार, मुहर्रम का जुलूस और पीएम मोदी का लखनऊ आगमन तीनों ही बड़ी चुनौती है, बावजूद सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किये गए है। प्रधानमंत्री के रुट और जहा उनका कार्यक्रम है उसको अभेद बनाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त पुलिस बल न देने के बावजूद भी यूपी शासन ने उनकी सुरक्षा के टाइट इंतजामात किये है। आतंकी एक्टिविटी और आतंकियों के सवाल पर प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि किसी भी तरह का इनपुट फिलहाल उनको नहीं मिली है बावजूद सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी जावीद अहमद ने भी जरूरी तैयारी पूरी होने की बात कही है। इसके अलावा डीआईजी लखनऊ आर के एस राठौर और डीएम लखनऊ सतेंद्र यादव ने भी मुहर्रम, दुर्गा पूजा और पीएम मोदी के विजिट पर जरूरी तैयारियां पूरी कर लेने की बात कही है।
Next Story