13 अक्टूबर से राहुल संदेश यात्रा निकाली जायेगी

13 अक्टूबर से राहुल संदेश यात्रा निकाली जायेगी
लखनऊ- उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ उपाध्यक्षगणों, उपाध्यक्षगणों, महामंत्रियों, जिला/शहर अध्यक्षों एवं प्रचार अभियान समिति व समन्वय समिति के सदस्यों की बैठक आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर, सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा में नेता विपक्ष एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव/प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद जी मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आगामी 13 अक्टूबर से राहुल संदेश यात्रा निकाली जायेगी, यह राहुल संदेश यात्रा राहुल जी की किसान यात्रा की निरन्तरता बनाये रखने वाली है। उन्होने कहा कि यह संदेश यात्रा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक साथ शुरू होगी एवं एक साथ इस यात्रा का समापन दिनांक 27अक्टूबर को किया जायेगा। श्री आजाद ने कहा कि इस 15 दिनों की राहुल संदेश यात्रा में प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त एक पर्यवेक्षक, सम्बन्धित जनपदों के प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी उपाध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष शामिल रहेंगे। श्री आजाद ने बताया कि राहुल संदेश यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों के सभी विधानसभा क्षेत्रों न्याय पंचायत एवं ब्लाक स्तर तक समयानुसार पहुंचेगी। श्री आजाद ने कहा कि राहुल संदेश यात्रा के माध्यम से - किसान बेहाल-यूपी के किसानों पर 50,000 करोड़ का कर्ज, पिछले दो सालों में बिजली बिल में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी, मेादी सरकार के पिछले तीन साल में धान और गेहूं का समर्थन मूल्य सिर्फ 4-5 प्रतिशत बढ़ा, दाल हुई गरीबों की पहुंच से बाहर-अरहर और उरद के दाम हुए 60 से बढ़के 180, मूंग और चना 65 की जगह 130, मनरेगा बजट और खर्च में भारी कटौती-मजदूरों के 15000 करेाड़ से ज्यादा बकाया आदि मुद्दों को जनता के बीच उजागर किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी पूर्व मंत्री ने बताया कि बैठक के उपरान्त श्री गुलाम नबी आजाद जी ने ‘‘राहुल संदेश यात्रा’’ को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय से झण्डी दिखाकर रवाना किया। बैठक में प्रमुख रूप से स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन डा0 निर्मल खत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन डॉ0 संजय सिंह सांसद, समन्वय समिति के चेयरमैन श्री प्रमोद तिवारी सांसद, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के उ0प्र0 के प्रभारी/सचिवगण, प्रदेश कंाग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, महासचिव, प्रदेश के जिला एवं शहर कंाग्रेस अध्यक्ष मौजूद रहे।

Share this story