क्यों पाकिस्तान से घबरा गया अमेरिका !

X
prabhu@321@20166 Oct 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली - कभी पाकिस्तान के सरपरस्त रहे अमेरिका को अब पाकिस्तान से दर सताने लगा है । एक तरफ जहाँ उसे आतंकी देश घोषित करने के लिए भारी भरकम अमेरिकियों का समर्थन मिल रहा है वहीँ अब अमेरिका को लग रहा है कि पाकिस्तान में स्थितियां ठीक नहीं हैं । यह देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की गैरजरूरी यात्रा करने से रोका है। अमेरिका ने यह चेतावनी वहां हो रही आतंकी हिंसा और एक तबके पर होने वाले हमले को देखते हुए जारी की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों के लिए यह दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि यह चेतावनी पिछली 7 अप्रैल की चेतावनी की जगह दी जा रही है। पाकिस्तान में आतंकियों और वहां की सेना का दबदबा इतना है कि खुद नवाज शरीफ की नहीं सुनी जा रही है । पाकिस्तान में आतंकी हिंसा और मूल निवासियों की नृशंस हत्याएं जारी रहने के चलते उन्हें सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए सचेत किया गया है। पाकिस्तान में विशेष रूप से अमेरिकी नागरिकों पर आतंकी हमले का निशाना बनने का खतरा जताया गया है। इन आतंकी हमलों में सरकारी कर्मचारियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मूल निवासियों, सुरक्षा अफसरों समेत आम लोगों पर खतरा बताया गया है। आतंकी हमले के अलावा अमेरिकी नागरिकों को बंधक भी बना सकते हैं और बदले में फिरौती मांग सकते हैं। भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हतासा है और वहां की स्थितियां काफी ख़राब हैं ।
Next Story