पिता के पडोसी हो गए सीएम अखिलेश

पिता के पडोसी हो गए सीएम अखिलेश
लखनऊ- सपा में भले ही सीएम अखिलेश और उनके पिता और चाचा के बीच दूरियां बढ़ने और चाचा से मनमुटाव की बातें सामने आती हों लेकिन अब उनको एक दरवाजा जोड़ने का काम करेगा | राज्य संपत्ति विभाग द्वारा सीएम अखिलेश यादव को आवंटित किये गए बंगले और सपा सुप्रीमो के बंगले के बीच एक दरवाजा होगा |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब 'पूर्व मुख्यमंत्री' होंगे, तब उनका नया पता, चार विक्रमादित्य मार्ग। नवरात्र के छठे दिन अखिलेश यादव ने कल नए बंगले में पूजन-अर्चन के साथ यह साफ कर दिया।
इस कोठी की खासियत होगी कि इसमें अरेबियन और अवध के वास्तु का मिश्रण है |जिसे बनने में लगभग दो साल लग गए |
जानिए क्या है इस बंगले कि खासियत

#अरबियन के साथ अवध वास्तुशैली का अद्भुत संगम है यह बंगला |
#बंगले का एक द्वार विक्रमादित्य और दूसरा कालिदास मार्ग पर है।
#एक एकड जमीन पर बने इस बंगले को मुम्बई की जो कांस्ट्रक्शन कम्पनी ने कराया काम
#नीचे का हिस्सा बैठकों, आगंतुकों और स्टाफ के लिए होगा, जबकि पहली मंजिल में सीएम की फैमिली रहेगी।
#इस बंगले के रिन्युवेशन में करीब एक करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल दोपहर में सांसद पत्नी डिंपल यादव, बच्चे, पिता मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल यादव के साथ बंगले में पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य व बिल्डर संजय सेठ भी मौजूद रहे। करीब 40 मिनट चली पूजा के बाद पुजारी ने बंगले के चारों ओर जल का छिड़काव किया।


Share this story