जानिए कितना फायदेमंद है बियर आपके बालों के लिए

जानिए कितना फायदेमंद है बियर आपके बालों के लिए
डेस्क - बाल किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का आइना होता है लेकिन बालों को बचाए रखने के लिए भी कुछ देखभाल की भी जरुरत पड़ती है और अगर आप अपने बाल खो चुके हैं तो भी उसे वापस पाया जा सकता है हालाकि यह दावा किया जाता है लेकिन स्पस्ट प्रमाण कम ही देखने को मिलते हैं |
यह कुछ उपचार हैं जिन्हें करके आप अपने बालों को बचाए रख सकते हैं |

➡ प्याज, बियर और नारियल तेल :
बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये।इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है।इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।➡ दोबारा से बालों को उगाए प्याज का रस और शहद का उपचार :
एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें औरइसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें।इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं।बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
➡ प्याज, ऑलिव ऑयल और नारियल तेल पैक :
इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये।इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं।इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
source web

Share this story