पीएम की सुरक्षा की तैयारी को लेकर एसपीजी पहुची लखनऊ

पीएम की सुरक्षा की तैयारी को लेकर एसपीजी पहुची लखनऊ
मोदी दौरे को लेकर एसपीजी ने जिला प्रसाशन के साथ की समीक्षा बैठक ,लिया सुरक्षा के नज़रिए से जाएज़

लखनऊ --उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस दशहरे पर रामलीला का मंचन देखने आ रहे पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी ने जिला प्रसाशन के साथ बैठक कर तैयारी और सुरक्षा किये गए इंतजामो की समीक्षा की। मेला स्थल का भी एसपीजी ने इस दौरान निरिक्षण किया।


इस दशहरे पर पीएम नरेन्द्र मोदी रामलीला का मंचन देखने सूबे की राजधानी लखनऊ आएंगे। आने वाली 11 तारिख को पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा की कमान लखनऊ जोन के आईजी ए सतीश गणेश के जिम्मे पर है। लखनऊ के ऐशबाग की प्रसिद्द रामलीला का मंचन पीएम नरेन्द्र मोदी देखेंगे। शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी के आईजी रैंक के अधिकरियो ने जिला प्रसाशन के साथ बैठक कर तैयारियों और सुरक्षा को लेकर बैठक की। एसपीजी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। बैठक में एसपीजी के साथ मंडलायुक्त लखनऊ भुवनेश कुमार ,आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ,डीआईजी आर के एस राठौर ,जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह समेत तमाम जिला प्रसाशन के लोग मौजूद रहे। आईजी ए सतीश गणेश के मुताबिक एसपीजी ने तमाम सुरक्षा के इंतजामो की जानकारी ली। दशहरे पर यातायात प्रभावित ना हो मेले में आने वाले लोगो को यातायात से दिक्कते न हो इसका भी स्थानीय पुलिस ख्याल रखेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंध इंतजाम होंगे।



Share this story