बिना ड्यूटी चार्ट और पहचानपत्र के ही काम कर रहे थे बीएलओ डीएम ने लगाई फटकार

बिना ड्यूटी चार्ट और पहचानपत्र के ही काम कर रहे थे बीएलओ डीएम ने लगाई फटकार
मतदाता पुनरीक्षण दिवस के मौके पर डीएम व अन्य अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश डीएम ने राजनैतिक दलों से मांगा सहयोग, पार्टियों के बूथ लेवल एजेन्टों से ग्राम स्तर पर सहयोग की अपील आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियोें के क्रम में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान की हकीकत परखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्वयं कई मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा एडीएम, सीआरओ, एसडीएम, तहसीलदार व सुपरवाइजरों से भी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति एवं उनके द्वारा किए जा रहे पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण कराया। डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां-जहंा के बीएलओ बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं उन सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाय। सबसे पहले डीएम ने विकासखण्ड झंझरी अन्तर्गत मतदान केन्द्र दुल्लापुर खालसा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को मतदाता पुनरीक्षण कार्य संतोषजनक नहीं मिला। दोनों जगहों पर बीएलओ तो उपस्थित मिले किन्तु परीक्षण करने कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। दुल्लापरु खालसा में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की गहराई से पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ की बीएलओ द्वारा 25 सितम्बर को आयोजित हुए विशेष मतदाता पुनरीक्षण दिवस के दिन प्राप्त हुए एक भी फार्म अभी तक तहसील में नहीं जमा किए गए हैं। इससे नाराज डीएम ने बीएलओ को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने बीएलओ से ड्यूटी चार्ट और पहचानपत्र मांगा तो वह उसे भी नहीं दिखा पाया। दुल्लापुर खालसा में लिंगानुपात एवं ईपी रेसियो दोनों खराब पाया गया जिस पर डीएम ने तहसीलदार को स्वयं की निगरानी में दुरूस्तीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान ही ज्ञात हुआ कि बीएलओ द्वारा पूरी ग्राम पंचायत में मात्र पांच नए वोटरों का पंजीकरण किया जा रहा है। इस पर डीएम ने हैरानी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान घनश्याम शुक्ला को तलब कर फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत की आशा बहू और बीएलओ के साथ घर-घर जाकर मतदाता बनवाने में सहयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि उनकी ग्राम पंचायत में एक भी मतदाता पंजीकरण से वंचित नहीं रह गया है। मतदान का निरीक्षण करने के उपरान्त डीएम ने आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द मिला। ग्रामीणों से पूछने पर ज्ञात हुआ कि वहां पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री विगत चार महीने से केन्द्र पर नहीं आ रही है जबकि आंगनबाड़ी सहायिका गुड्डा देवी द्वारा ही केन्द्र संचालित किया जाता है। इस प्रकरण पर डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्वयं जांच करके तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। इसके पश्चात डीएम ने मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय भदुवातरहर प्रथम का भी औचक निरीक्षण किया। वहां पर भी बीएलओ उपस्थित मिला किन्तु पुनरीक्षण कार्य संतोषजनक नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि नए मतदात बनने हेतु फार्म 6 के बिन्दु संख्या चार पर आवदेकों/मतदाताओं के हस्ताक्षर सत्यापन हेतु करवाए ही नहीं जा रहे हैं। इस मामले पर डीएम ने बीएलओ सहित जनसामान्य से भी अपील किया कि वे सब फार्म के बिन्दु संख्या चार पर हस्ताक्षर जरूर करें और बिन्दु संख्या चार के स्थान को कतई खाली न छोड़ें। डीएम ने जनपद के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि वे सब अपनी-अपनी पार्टियों के बीएलए(बूथ लेबल एजेन्टों) की सूची तहसील मुख्यालय पर उनके नाम और मोबाइल नम्बर के साथ उपलब्ध करा दें। इसके अलावा ही गांव-गांव चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में नियुक्त बीएलओ से सम्पर्क कर नए मतदाता बनाने सहित अन्य कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे कोई भी मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहने पावे। भदुवातरहर प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने बच्चों की पाठ्यपुस्तकें व ड्रेस भी चेक किया जिसमें ज्ञात हुआ कि बच्चों को गणित की पुस्तकें नहीं मिलीं हैं। इस पर डीएम ने बीएसए से जवाब मंागा है। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य 25 सितम्बर से 8 व 9 अक्टूबर तथा 22 व 23 अक्टूबर को आयोजित हो रहा है। इसलिए सभी ग्राम प्रधान एवं रााजनैतिक दलों के लोग सहयोग प्रदान करें जिससे पुनरीक्षण कार्य आयोग की मंशानुरूप कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर नवीन प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story