कई समीकरण बनेंगे और बिगड़ेंगे बसपा की रैली में

कई समीकरण बनेंगे और बिगड़ेंगे बसपा की रैली में
लखनऊ - मायावती आज कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी और साथ ही अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगी ।मौका है कांशीराम की पुण्यतिथि का इस मौके पर माना जा रहा है कि बसपा की रैली में 20 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे । अधिकतर कार्यकर्त्ता शनिवार को ही रात तक कांशीराम स्मारक स्थल पर डेरा जमा चुके थे । रैली के पहले भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के भाजपा पर सेना द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा लिए जाने का आरोप लगाया था । माना जा सकता है कि जिस तरह से प्रदेश में भाजपा की ताकत सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ी है उससे बसपा के खेमे में खलबली है और सीधे सीधे हमला भाजपा पर होना माना जा रहा है । पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह हो सकते हैं शामिल सपा के बर्खास्त मंत्री राजकिशोर सिंह भी बसपा की ओर रुख कर सकते हैं । सपा सरकार से बर्खास्त मंत्रियों में से अधिकतर को वापस मंत्रिमंडल में ले लिया गया था लेकिन राजकिशोर सिंह को मंत्रिमंडल में वापस नहीं लिया गया । राजकिशोर सिंह ने अपने विधासभा क्षेत्र में सपा से बगावत के संकेत भी दे दिए हैं । सूत्रों का कहना है कि वह आज बसपा का दामन थाम सकते हैं । राजकिशोर सिंह पहली बार बसपा के ही टिकट पर विधायक बने थे और बाद में बसपा से विद्रोह करके सपा में शामिल हो गए थे । ब्राह्मणों के और कटेंगे टिकट सूत्रों का कहना है कि पार्टी में ब्राह्मण चेहरे की चमक फीकी पड़ती जा रही है और पार्टी द्वारा लगभग 10 और ब्राह्मण प्रत्याशियों के टिकट कटेंगे और यह संख्या मात्र 25 के आसपास रह जायेगी । मुसलमानो पर होगा फोकस बसपा सुप्रीमो द्वारा मुस्लिमो पर फोकस किया जा सकता है । माना जा रहा है कि यह आने वाला विधानसभा चुनाव भाजपा को ही केंद्र बिंदु में रख कर लड़ा जाएगा उस परिस्थिति में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सकता है । कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के जरिये माया का सन्देश प्रदेश की राजनीती के लिए बहुत ही अहम होगा ।

Share this story