घायलों को कराया गया एडमिट बसपा रैली में आये थे भाग लेने

घायलों को कराया गया एडमिट बसपा रैली में आये थे भाग लेने
लखनऊ --कांशीराम की पूण्य तिथि पर आयोजित बसपा की रैली लखनऊ के कांशीराम इको गार्ड़न में जहा बसपा सुप्रीमो ने सपा बसपा बीजेपी और कांग्रेस में बरसी वही रैली के बाद मची भगदड़ में दो लोगो की मौत हो गयी जिसमे एक का नाम शांति देवी कानपूर देहात की बताई जा रही है वही दूसरी महिला अज्ञात में वही 13 लोग घायल हो गए है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ लोकबंधु हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है जहा उनकी हालात नाजुक बनी हुई है भगदड़ मौत ने प्रसासन की व्यवस्था पर एक सवालिया निसान छोड़ा है ग्राफिक इन घायलो के नाम और शहर १ - ज्ञान्ति देवी पत्नी झहरखंडी बलिया २ -गोमती / मलखान लखीमपुर 3 राजेस्वरी शारदा देवी / सुग्रीव राय / आजमगढ़ ५ -शुमशाना देवी /लक्ष्यपाल / बलिया 6 -ममता / चंद्रबली / जौनपुर ७-ऋचा / पुत्री मेवालाल कानपूर ८ -कमला वती / नंदूराम / आजमगढ़ 9 -- रामविलाश /लालटू / सीतापुर १० -सौलेश्री / जगपाल / लखीमपुर ११ -सरस्वती १२- शिवकरण पुत्र रामकरण / प्रतापगढ़ -कांशीराम इकोगार्डन में आयोजित बसपा की रैली में समूचे प्रदेश के हर विधानसभा से हजारो की संख्या में लोग पहुचे आलम यह रहा की 6 लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहे जबकि इको गार्डन की क्षमता 3 लाख 50 हजार ही है उसके बाद भी रैली में उमड़ी भीड़ जब बसपा सुप्रीमो के भाषण के बाद निकली तो मची भगदड़ ने दो लोगो की जान चली गयी जबकि 13 लोग घायल गए है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद लोकबंधु हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है लोकबंधु हॉस्पिटल की अमिता यादव ने सीएमएस ने हलाकि जानकारी दी की दो महिलाओ की इस बगदड़ में मौत हो चुकी है जिसमे एक का नाम शांति देवी कानपुर देहात बताया जा रहा है वही दूसरी महिला अज्ञात में है

Share this story