सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी विरोधियों को ऐसा मिला जवाब जिससे उनकी बोलती हो गई बंद

सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी विरोधियों को ऐसा मिला जवाब जिससे उनकी बोलती हो गई बंद
नई दिल्ली -सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों कि बोली अब रेडियो इंटरसेप्ट्स ने बंद कर दी है | पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक से सबसे ज्यादा नुकसान लश्करे-तैयबा को हुआ था। इंडियन आर्मी की इस कार्रवाई में लश्कर के करीब 20 आतंकी मारे गए थे। रेडियो इंटरसेप्ट्स की असेसमेंट रिपोर्ट्स से यह खुलासा हुआ है। लश्कर एक प्रतिबंधित पाकिस्तान सपोर्टेड आतंकवादी संगठन है। मीडिया में जिस तरह की ख़बरें आ रही हैं उससे अब साफ़ हो गया है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी |
और क्या हुआ खुलासा...- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये एसेसमेंट रिपोर्ट्स इंडियन आर्मी की फील्ड यूनिट्स के पास मौजूद है। - इसमें पाकिस्तान आर्मी और कई आतंकी संगठनों के बीच रेडियो पर हुई बातचीत रिकॉर्ड है। - सोर्सेज के मुताबिक, आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पीओके में आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए थे। इसमें लश्कर का दुदनियाल लॉन्चिंग पैड भी था। - पीओके में दुदनियाल लॉन्चिंग पैड नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के विपरीत दिशा में था।
सोर्स वेब

Share this story