सपा सरकार को क्यों जरुरत पडी दूरबीन की

सपा सरकार को क्यों जरुरत पडी दूरबीन की
आगरा से इटावा स्थित बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र एवं लायन सफारी तक साइकिल हाई-वे क्षेत्र को ईको टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित किए जाने एवं साइकिल ट्रैक पर प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल रैली तथा अन्य आयोजन किये जाने का फैसला साइकिल हाईवे पर प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल रैली का आयोजन लोक निर्माण, पर्यटन तथा खेल विभाग के सहयोग से होगा क्षेत्र में स्थित वन विश्राम गृहों के नवनिर्माण/जीर्णाेद्धार किए जाने का भी निर्णय आगरा स्थित वन विश्राम भवनों बाईपुर एवं बाह तथा इटावा स्थित वन परिसर, चकरनगर, बवायन और लखना वन विश्राम भवनों के नवीनीकरण व जीर्णोद्धार पर 13 करोड़ रु0 का व्यय अनुमानित आगरा-इटावा क्षेत्र पर्यटकों के भ्रमण हेतु वाहन, स्पाॅटिंग स्कोप, दूरबीन आदि का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा लखनऊ -आगरा से इटावा में स्थित बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र एवं लायन सफारी तक निर्माण किये जा रहे साइकिल हाई-वे आदि क्षेत्र को ईको टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित किए जाने एवं साइकिल ट्रैक पर प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल रैली तथा इस प्रकार के अन्य आयोजन किये जाने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के तहत निर्मित किए जा रहे साइकिल हाईवे पर प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग तथा खेल विभाग के सहयोग से होगा। वित्तीय वर्ष 2016-17 में इस आयोजन पर होने वाले अनुमानित व्यय 3.50 करोड़ रुपए का वित्त पोषण उ0प्र0 वन निगम द्वारा किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि आगरा से इटावा में स्थित बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र एवं लायनसफारी तक निर्माण किये जा रहे साइकिल हाइवे पर प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल रैली का आयोजन किये जाने के पूर्व वन एवं वन्य जीव विभाग के इस क्षेत्र में स्थित वन विश्राम गृहों के नवनिर्माण/जीर्णाेद्धार किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। आगरा स्थित वन विश्राम भवनों बाईपुर एवं बाह तथा इटावा स्थित वन परिसर, चकरनगर, बवायन और लखना वन विश्राम भवनों के नवीनीकरण व जीर्णोद्धार पर 13 करोड़ रुपए का व्यय अनुमानित है। प्रवक्ता ने बताया कि इन वन विश्राम गृहों का उपयोग मुख्यतः अधिकारियों के निरीक्षण के लिए होगा परन्तु आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग ईको टूरिज्म से सम्बन्धित सुविधा के रूप में भी किया जा सकेगा। इन वन विश्राम गृहों के नवनिर्माण/जीर्णाेद्धार पर आने वाले अनुमानित व्यय का वहन उत्तर प्रदेश वन निगम के वित्त पोषण से किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि आगरा-इटावा क्षेत्र में ईको पर्यटन से सम्बन्धित अन्य आवश्यक अवस्थापनाओं जैसे-पर्यटकों के भ्रमण हेतु वाहन, स्पाॅटिंग स्कोप, दूरबीन आदि का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। इस क्षेत्र में ईको टूरिज्म की सुविधा में वृद्धि हेतु 15 टाटा जिनाॅन ए0सी0 वाहनों का क्रय किये जाने की स्वीकृति दे दी गई है। इन वाहनों का उपयोग पर्यटकों को दुधवा नेशनल पार्क, किशनपुर, कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार आदि तक ले जाने के लिए भी किया जा सकेगा। इन वाहनों के क्रय पर होने वाली धनराशि के व्यय का वित्त पोषण उ0प्र0 वन निगम द्वारा किया जायेगा। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इटावा स्थित बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र एव लायन सफारी पार्क में आने वाले पर्यटकों के अनुभव को रोमांचक एवं यादगार बनाने हेतु बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र एवं लायन सफारी में अतिविशिष्ट कार्य प्रस्तावित किये जाने का फैसला लिया गया है। इसके अनुसार बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र एवं लायनसफारी पार्क में विजिटर हेतु निर्मित विभिन्न सुविधाओं के संचालन हेतु विश्व स्तरीय एजेंसी के नियुक्ति हेतु कन्सल्टेंट का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही, बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र एवं लायन सफारी पार्क में आने वाले पर्यटकों को अत्याधुनिक एवं विश्व स्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु विजिटर फैसिलिटेशन सेन्टर विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत अत्याधुनिक वाहन पार्किंग, इलेक्ट्राॅनिक टिकटिंग व्यवस्था, टिकटिंग जोन में रेस्टोरेन्ट, 4-डी थियेटर, इण्टरप्रिटेशन सेन्टर, सोविनियर शाॅप, कैफेटेरिया एवं स्नैक्स काउन्टर, विजिटर फैसिलिटेशन जोन एवं टिकटिंग जोन का रख रखाव तथा सम्पूर्ण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि इन सुविधाओं के संचालन के लिए विश्व स्तरीय एजेन्सी की नियुक्ति हेतु कन्सल्टेंट के चयन की कार्यवाही यू0पी0 इलेक्ट्राॅनिक्स काॅरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अपने सूचीबद्ध कन्सल्टेंट कम्पनियों के मध्य निविदा आमंत्रित कर किये जाने के कार्य को भी स्वीकृत कर दिया गया है।

Share this story