भारतीय सेना के इस मैसेज से पाकिस्तानी आतंकियों के पसीने छूट जायेंगे

X
prabhu@321@20169 Oct 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली - सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान की हरकतों में सुधार नहीं हो रहा है जिससे पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय फौज ने कहा है कि वो कश्मीर में पिछले महीने चोरी-छिपे घुस आये सभी 250 आतंकियों का खात्मा करने के बाद एक बार फिर से एलओसी पार जाकर आतंकी शिविरों का खात्मा करेगी। सेना के एक अधिकारी ने नौशेरा में मीडिया को बताया कि पाकिस्तान अभी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। जिस तरह से पकिस्तान में भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ी हैं ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तानी सरकार रहील शरीफ का कार्यकाल बढ़ाकर सेना को जंग के मैदान में उतारने को तैयार है। इन परिस्थितियों में भारतीय फौज किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। सेना के सूत्रों ने यह भी बताया कि आतंकियों को घुस कर मारने का अभियान रोका नहीं गया है। फिर से एलओसी पार कर आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों का खात्मा किया जायेगा। काश्मीर क्षेत्र में जिस तरह से आतंकियों ने घुसपैठ की है भारतीय सेना पहले उसे ख़त्म करने में लगी है और माना जा रहा है कि इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया जा सकता है । Source web
Next Story