बासित बोले सर्जिकल स्ट्राइक मनगढंत बात

बासित बोले सर्जिकल स्ट्राइक मनगढंत बात
नई दिल्ली - भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो होने की बात भी गलत है। यह भारत की ओर से की गई एक मनगढंत बात है।अगर ऐसा होता तो मुहतोड़ जवाब दिया जाता यह कहना है पाकिस्तान के भारत में उच्चयुक्त अब्दुल बासित का । भारत ने भले ही सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया पाकिस्तान में इसी को लेकर हायतोबा मची हुई है लेकिन पाकिस्तान का स्टैंड इस मामले पर कभी दो कदम आगे तो चार कदम पीछे चलने का ही रहा और अब अब्दुल बासित के बयान ने यह साफ़ कर दिया है कि सर्जिकल स्ट्राइक से उन्हें काफी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है । भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बुधवार को अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की खबर को झूठ करार दिया है। इसके बाद पत्रकार करण थापर से बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ होता तो पाकिस्तान चुप न बैठता बल्कि भारत की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देता। साथ ही उन्होंने भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत होने की बात पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि बासित ने कहा, कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। 29 सितंबर को एलओसी पर भारत की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन हुआ है, जिसमें पाकिस्तान के दो जवान शहीद हुए। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत की गोलीबारी का तत्काल जवाब दिया।’ बासित ने कहा कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक हुई होती तो हम इसका करारा जवाब देते। बासित ने सार्क सम्मेलन रद्द होने पर उन्होंने कहा कि, ” ये हमारे लिए एक गहरा धक्का था हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल हम जरूर सार्क होस्ट करेंगे। अब मामला यह है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई या नहीं लेकिन पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मंच पर किरकिरी जरूर हो गई है ।

Share this story