उधर डांसर का डांस और इधर चटक रही थी लाठियां

X
prabhu@321@201612 Oct 2016 6:30 PM GMT
बागपत - गानों पर डांस होते तो कई बार आपने देखा होगा लेकिन गानों से पहले ही लाठियां चटकना और फायरिंग होना यह बहुत कम ही देखने को मिलता है | हरियाणा के के बागपत में सपना चौधरी के कार्यक्रम से पहले ही जोरदार हंगामा हुआ | रागिनी कंपटीशन में सपना चौधरी के पहुंचने से पहले ही दर्शक आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यहां तक कुछ लोगों ने हथियार भी निकाल लिए।
बताया जा रहा है कि यहां पर रागिनी कंपटीशन का आयोजन किया गया था। समारोह में जबरदस्त भीड़ जमा हो गई। हरियाणा की मशहूर रागिनी गायिका सपना चौधरी को भी बुलाया गया था, लेकिन सपना चौधऱी के पहुंचने से पहले ही फैंस में धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद ये लोग आपस में ही भिड़ गए। बताया जा रहा है कि काफी भीड़ होने के बावजूद समारोह में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।
courtesy 24
बताया जा रहा है कि यहां पर रागिनी कंपटीशन का आयोजन किया गया था। समारोह में जबरदस्त भीड़ जमा हो गई। हरियाणा की मशहूर रागिनी गायिका सपना चौधरी को भी बुलाया गया था, लेकिन सपना चौधऱी के पहुंचने से पहले ही फैंस में धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद ये लोग आपस में ही भिड़ गए। बताया जा रहा है कि काफी भीड़ होने के बावजूद समारोह में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।
courtesy 24
Next Story