पाकिस्तान के 400 किलोमीटर के मिसाइल हो जायेंगे साफ़
X
prabhu@321@201612 Oct 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -दुनिया में जमीन से हवा में मार करने वाला सबसे आधुनिक मिसाइल सिस्टम माना जाने वाला एस-400 400 किलोमीटर की रेंज में आने वाले विमानों और मिसाइलों को निशाना बना सकता है। बताया जा रहा है कि भारत और रूस के बीच जिस डील की बात काजी जा रही है उस मिसाइल सिस्टम का संवदेशनशील रडार स्टील्थ विमानों का भी पता लगाने में सक्षम माना जाता है। गौरतलब है कि स्टील्थ विमान प्राय: रडार की पकड़ में नहीं आते हैं। भारत और रूस के बीच एक ऐसी डील होने जा रही है, जिसे जानने के बाद पाकिस्तान और चीन के होश फाख्ता हो गए हैं। दोनों देशों ने 5 बिलियन डॉलर यानी करीब 3340 करोड़ रुपये के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। इस समझौते के तहत रूस से भारत को जमीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलों की आपूर्ति की जाएगी। क्रेमलिन के अधिकरी यूरी उशकोव ने बताया, गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति सम्मेलन से अलग मुलाकात करेंगे। भारत द्वारा खरीदी जा रही 5 मिसाइलों से सामरिक महत्व के बड़े ठिकानों जिनमें परमाणु ऊर्जा संयंत्रों और महत्पूर्ण सरकारी संस्थानों की सुरक्षा में मदद मिलेगी। ये मिसाइलें भारत के लिए एक तरह से मिसाइल शील्ड का भी काम करेंगी जो पाकिस्तान या चीन की परमाणु शक्ति संपन्न बैलेस्टिक मिसाइलों से सुरक्षा प्रदान करेगी।
Next Story