यहाँ से आप ले सकते हैं फ्री जिओ सिम

यहाँ से आप ले सकते हैं फ्री जिओ सिम
डेस्क- इस वर्ष जियो दे रहा है बरेली के विराट दशहरा मेला को डिजिटल आयाम बरेली, 13 अक्टूबर 2016, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (जियो) ने इस वर्ष ‘विराट दशहरा मेला’को एक डिजिटल आयाम दिया है। 12 अक्टूबर से शुरू इस मेले में आने वाले लोग ‘जियो वेलकम ऑफर’के तहत ना सिर्फ जियो सिम ले पा रहे हैं, बल्कि eKYC के माध्यम से मेला स्थल पर ही सिम एक्टीवेट करा रहे हैं। eKYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होती है अन्य किसी कागजात की नही। मेले में आने वाले सभी लोगों को बेहतरीन डिवाइस एंव एप्लीकेशनस् को देखने व अनुभव करने का भी मौका मिल रहा है। यह मेला 14 अक्टूबर तक चलेगा। ‘जियो वेलकम ऑफर में ग्राहकों को 31 दिसम्बर 2016 तक सभी सर्विस फ्री मिलेंगी। अनलिमिटेड LTE (4G) डाटा के साथ देश में किए जाने वाले वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, SMS सब फ्री मिलेगा। साथ ही मिलेंगे जियो के बेहतरीन एप्लीकेशनस् बिलकुल मुफ्त। 31 दिंसबर के बाद चुने गए प्लान के मुताबिक ग्राहकों को बिल चुकाना होगा। हलांकि जियो उपभोक्ता के लिए देश में किसी भी नेटवर्क पर किए जाने वाले वॉयस कॉल हमेशा के लिए फ्री होंगे। विराट दशहरा मेला स्थल पर जियो दुनिया की बेहतरीन VoLTE तकनीक से लैस LYF स्मार्टफोन भी प्रदर्शित कर रहा है। मेले में आने वाले हजारों दर्शक जियो-फाई डिवाइस का अनुभव ले रहे हैं। यह एक पर्सनल 4G वाई-फाई हॉट स्पॉट है। इसके अलावा यहां जियो एप्स् के विविध उपयोगों को भी देखा और समझा जा सकता है। मेले में प्रदर्शित जियो एप्स में शामिल हैं जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो म्यूजिक और जियो एक्सप्रैस न्यूज। जियो सिनेमा एक ऐसा एप है जिसमें एक ही जगह पर बेहतरीन भारतीय फिल्में, टीवी शो और म्यूजिक वीडियो उपलब्ध है। जियो टीवी पर लाइव और कुछ दिन पुराने टीवी क्रार्यक्रम देखें जा सकते हैं। जिंहे कहीं भी और कभी भी देखा जा सकेगा। जियो म्यूजिक पर विज्ञापन रहित HD म्यूजिक का व्यापक संग्रह उपलब्ध है। व्यक्तिगत और तुरंत खबरें जियो एक्सप्रैस न्यूज पर मिलेंगी। ‘विराट दशहरा मेला’ में भागीदारी पर बोलते हुए रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा कि “’विराट दशहरा मेला’ के साथ जुड़ने पर हमें गर्व है। यह मेला लोगो को जियो के व्यापक डिजिटल इको-सिस्टम को समझने और अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगा। समाज में डिजिटल डिवाइड समाप्त होना चाहिए। यह तभी संभव हो सकेगा जब बेहतरीन तकनीक (ट्रू 4जी) समाज के हर वर्ग की पहुंच में होगी। जियो समाज के हर वर्ग के जीवन को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

Share this story