आतंकी हमला एक जवान शहीद नौ घायल

आतंकी हमला एक जवान शहीद नौ घायल
श्रीनगर -पम्पोर की घटना के बाद एक फिर से आतंकी हमला हुआ है जिसमे एक जवान शहीद हो गया ।हमला अचानक हुआ और जवानों को सँभालने का मौका भी नहीं मिला और जब तक क्रास फायरिंग होती तब तक नौ जवान घायल हो गए । आतंकियों ने शुक्रवार शाम को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर स्थित जकूरा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के काफिले पर हमला बोल दिया। इसमें एक जवान शहीद हो गया और घायल हो गए। हमला करने के बाद आतंकी भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। यह हमला लालचौक से करीब 14 किलोमीटर दूर श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम सात बजे हुआ है। सीआरपीएफ प्रवक्ता ने बताया कि एसएसबी के जवान ड्यूटी के बाद अपने शिविर की तरफ लौट रहे थे। उस समय आतंकियों ने घात लगाकर काफिले पर हमला किया। यह हमला जकूरा में पेट्रोल पंप के पास हुआ है। हमला इतना अचानक हुआ कि जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला। हमले में नौ जवान घायल हो गए। इस दौरान अन्य जवानों ने जवाबी फायर किया। आतंकी वहां से निकटवर्ती आबादी की तरफ भाग निकले। सूचना मिलते ही निकटवर्ती शिविरों से सीआरपीएफ, पुलिस और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया। एसएसबी जवान घनश्याम निवासी राजस्थान ने दम तोड़ दिया। आठ घायलों में राज्य पुलिस का जवान जुल्फिकार भी शामिल है। जुल्फिकार के सीने और किडनी में गोली लगी है। हालत गंभीर बताई गई है। हमलावर आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला था। किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नही ली थी। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने किया है। लश्कर कमांडर अनास व हुरैरा इसी इलाके में बीते कुछ दिनों से देखा गया है। गौरतलब है कि पांपोर के उद्यमिता विकास परिसर में सोमवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ गत बुधवार दोपहर को दो आतंकियों के मारे जाने के साथ ही समाप्त हुई थी। सोर्स वेब

Share this story