पाकिस्तान पत्रकारों की मुहिम रंग लाई सिरिल अलमाइडा का नाम एक्ज़िट कंट्रोल लिस्ट से बाहर

पाकिस्तान पत्रकारों की मुहिम रंग लाई सिरिल अलमाइडा का नाम एक्ज़िट कंट्रोल लिस्ट से बाहर
नई दिल्ली -आखिरकार पाकिस्तान के पत्रकारों कि मुहिंम रंग लाई और सरकार ने अख़बार 'डॉन' के पत्रकार सिरिल अलमाइडा का नाम 'एक्ज़िट कंट्रोल लिस्ट' से बाहर निकाल दिया है.पाकिस्तान सरकार ने बीते दिनों उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी.सच्चाई लिख देने से पकिस्तान सरकार इतना बौखला गई थी कि उसने पत्रकार पर ही दबाव बनाने कि कोशिश की लेकिन इसका कड़ा प्रतिरोध भी हुआ और सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा |ये फ़ैसला 'डॉन' में छपी एक ख़बर के बाद लिया गया था. 'डॉन' ने छह अक्टूबर को पहले पन्ने पर एक ख़बर प्रकाशित की थी, जिसमें सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि सरकार ने सैन्य नेतृत्व को आतंकवाद के कथित समर्थन के कारण पाकिस्तान के अलग-थलग पड़ जाने की बात कही थी.पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को 'काउंसिल ऑफ न्यूज़ पेपर्स एडिटर्स' और 'ऑल पाकिस्तान न्यूज़ पेपर्स सोसाइटी' के प्रतिनिधियों ने आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान से मुलाकात की.इसके बाद ही जानकारी दी गई कि अलामइडा का नाम लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.पाकिस्तान में जिस तरह से पत्रकार या समाजसेवियों की आवाज को दबाया जाता है यह कोई नई बात नहीं है इसके पहले भी कई बार उत्पीडन की कार्यवाई सरकार द्वारा की गई है |

Share this story